Political News: अजीत पवार ने फिर दिखाई सख्त तेवर, बोले- यहां नहीं चलेगा 'तो बटेंगे'।
बांग्लादेश में कुछ दिनों पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया था और कहा था कि "कटेंगे तो बटेंगे" इसके ......
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से दिए गए "कटेंगे तो बटेंगे" के बयान पर एक बार फिर से अजीत पवार ने सख्त तेवर दिखाई हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर यह अल्फाज बिल्कुल नहीं चलेंगे।
- महाराष्ट्र में नहीं चलेगा "कटेंगे तो बटेंगे"
बांग्लादेश में कुछ दिनों पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया था और कहा था कि "कटेंगे तो बटेंगे" इसके बाद से लगातार जगह-जगह पर समर्थन में पोस्टर लगे शुरू हो गए। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए इस नारे का भी जिक्र किया था। लेकिन अब इस नारे पर अजित पवार सख्त तेवर दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्हें कुछ समय पहले कहा था कि यहां पर इस तरीके के नारे नहीं चलेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा अगर कोई कुछ कहता है तो हर बात का हम समर्थन नहीं करते। कोई कहता है बटेंगे तो कटेंगे यह महाराष्ट्र में नहीं चलेगा यह नॉर्थ में.. महाराष्ट्र में नहीं.. महाराष्ट्र साधु संतों का महाराष्ट्र है। साहू फूले और आंबेडकर का सिखाया हमारे खून में दौड़ता है।यहां की जनता को सबका साथ सबका विकास पर यकीन है और इसी के तहत हम लोग यहां पर काम कर रहे हैं।
- एकजुटता के साथ यहां रहते हैं लोग
अजीत पवार ने कहा कि आप यहां के लोगों की अपने प्रदेश के लोगों से तुलना नहीं कर सकते हैं। राज्य के लोग इस तरह की टिप्पणी पसंद नहीं करते। पवार ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है। यह महाराष्ट्र महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले का है।
Also read- Political News: सीएम योगी का तंज- ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए महाअघाड़ी में छीना झपटी।
इसी के साथ-साथ उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कुछ लोगों ने पिछली बार लोकसभा के चुनाव में कहा था कि अगर मोदी 400 पार आते हैं तो संविधान को खत्म कर देंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है तो आप लोग कांग्रेस और अन्य पार्टियों पर किसी भी तरह का भरोसा ना करें। बताते चलें कि अजीत पवार महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल हैं।
What's Your Reaction?