Hardoi News: दूसरे दिन भी आरोग्य मंदिर रहे बंद, निरंकुश स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर नहीं कोई फर्क।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सांडी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई ने अपने बयान दिए थे। खबर प्रसारित होने ...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
मंसूरपुर / बरगदापुरवा। कल गुरुवार को क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आरोग्य मंदिरों के बंद रहने के बारे में खबर प्रसारित की गई थी जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सांडी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई ने अपने बयान दिए थे। खबर प्रसारित होने के बाद ग्राम वासियों द्वारा सोचा गया कि अब शायद आरोग्य मंदिर के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां समझेंगे और मंदिर के ताले खोलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों की निरंकुश्ता साफ देखने को मिलती है।
सालों से अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यहीन हो चुके स्वास्थ्य कर्मियों की निरंकुशता अपनी ड्यूटी पर न आने से उजागर हो चुकी है। अब देखना यहां है कि उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे चयन की नींद सो रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर क्या कार्रवाई की जाती है अथवा मिली भगत से मामला निपटा लिया जाता है।
What's Your Reaction?