Shahjahanpur News: सर्द मौसम शुरू होते ही सहयोग संस्था ने किया चाय वितरण एवं बाटे कंबल।
सहयोग संस्था ने ठंडी का मौसम देखते हुए जनपद के मेडिकल कॉलेज में सभी सदस्यों के साथ पहुंचकर चाय, बिस्कुट, नमकीन आदि का वितरण ....
रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। सहयोग संस्था ने ठंडी का मौसम देखते हुए जनपद के मेडिकल कॉलेज में सभी सदस्यों के साथ पहुंचकर चाय, बिस्कुट, नमकीन आदि का वितरण किया और कंबल बांटे। संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज़ खान एडवोकेट ने बताया कि हमारी संस्था पूरे ठंड के मौसम में महानगर के प्रत्येक तिराहे, चौराहों पर कैंप लगाकर चाय का वितरण करेगी एवं कंबल बाटेंगी। और यह कार्य पूरे ठंड के मौसम में चलता रहेगा।
संस्था के उपाध्यक्ष शिवम वर्मा ने कहा कि यह सभी कार्य करने से हम सभी को बहुत ही अच्छा लगता है और हम सभी सहयोग संस्था से जुड़कर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष गुप्ता पार्षद अजीजगंज का सभी ने माला पहनाकर कार्यक्रम में स्वागत किया।
मनीष गुप्ता ने कहा कि सहयोग संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और मैं सदैव ही इस संस्था का पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। कार्यक्रम में शालू यादव, स्तुति गुप्ता, रजनी गुप्ता, मेघा गुप्ता, बबली गुप्ता, हरजीत सिंह, विकास सक्सेना, महेंद्र दुबे,संजय गुप्ता, डॉक्टर पुनीत मनीषी, अनिरुद्ध गुप्ता, सागर गुप्ता, बलवीर, शव्वन, सुधीर, निस्वार्थता आदि सभी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?