Ayodhya : अयोध्या में एयरपोर्ट तक फोर लेन मार्ग का निर्माण तेज, 54.13 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क
सड़क प्रयागराज हाईवे के चांदपुर-हरवंश गांव क्षेत्र से शुरू होकर राजर्षि दशरथ स्वशासी मेडिकल कॉलेज के पास से गुजरते हुए एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 तक पहुंचेगी। यह न
अयोध्या में विकास कार्यों को नई गति मिल रही है। प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक एक नया फोर लेन मार्ग बन रहा है। इस परियोजना की लागत लगभग 54.13 करोड़ रुपये है। यह सड़क 1.6 किलोमीटर लंबी होगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित तथा जाम मुक्त सफर देगी। सड़क प्रयागराज हाईवे के चांदपुर-हरवंश गांव क्षेत्र से शुरू होकर राजर्षि दशरथ स्वशासी मेडिकल कॉलेज के पास से गुजरते हुए एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 तक पहुंचेगी। यह नई सड़क मौजूदा सड़क के दाहिने हिस्से से बन रही है, जिससे मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट सीधे जुड़ेंगे। लोक निर्माण विभाग इस परियोजना को संचालित कर रहा है।
अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश भारती के अनुसार निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सड़क के दोनों ओर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। अब तक 60 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इस स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह सड़क एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों, स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राम भक्तों के लिए एयरपोर्ट से राम मंदिर तक पहुंच आसान हो जाएगी। अयोध्या आस्था और आधुनिक विकास का सुंदर मेल दिखा रही है।
Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन
What's Your Reaction?