Gonda : कामनमैन सोशल वेल्फेयर सोसाइटी ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस मनाया, राष्ट्रीय विचारक डॉ महिम तिवारी ने रखे विचार
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर के विचारक और वक्ता डॉ महिम तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस की सनातन धर्म की महान चेतना के मूर्त स्वरूप थे। उन्होंने स
गोंडा जिले में कामनमैन सोशल वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रामलीला मैदान में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस का आयोजन किया गया। समारोह के प्रबंधक पूर्व छात्र नेता धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने कहा कि सोसाइटी पिछले 21 वर्षों से लगातार युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर के विचारक और वक्ता डॉ महिम तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस की सनातन धर्म की महान चेतना के मूर्त स्वरूप थे। उन्होंने सनातन धर्म का ध्वज विश्व के सामने फहराया।
संघ के पूर्व प्रचारक जनार्दन सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विधर्मियों द्वारा सनातन धर्म को नीचा दिखाने के प्रयासों को नाकाम किया। उन्होंने युवाओं को वीरभोग्या वसुंधरा का पाठ पढ़ाया। सेवानिवृत्त हिंदी विभागाध्यक्ष और साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के धर्म संबंधी संदेश हृदयस्पर्शी थे, इसलिए उनका वैश्विक प्रभाव पड़ा। उनके विचारों से प्रेरित होकर क्रांतिकारियों ने हंसते-हंसते बलिदान दिया।
समारोह को डॉ संत शरण त्रिपाठी ने काव्य पाठ से संबोधित किया। उत्तम शुक्ल, सुरेश दूबे और डॉ मिथिलेश मिश्र ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में युवा प्रतिभागी कलाकारों को सोसाइटी के अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप और गीता गोष्ठी के संयोजक सुरेश दूबे ने सम्मानित किया। zइस मौके पर अनिल सिंह, पंकज दूबे, डॉ शेर बहादुर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, के के श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, राघवेश तिवारी चीकू, राजन पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद रहे।
Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन
What's Your Reaction?