Ayodhya News : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या द्वारा आयोजित अंतरप्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में गूंजे पत्रकार- एकता के स्वर

पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एल वेंकटेश्वर लू अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ ने पत्रकारिता और समाज विषय पर प्रकाश डालते हुए मानव जीव...

Jun 30, 2025 - 00:21
 0  15
Ayodhya News : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या द्वारा आयोजित अंतरप्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में गूंजे पत्रकार- एकता के स्वर

एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार पर हुई चर्चा, संवाद जहां से शुरू होता है वहां पर गलत चीज होने की संभावना कम होती है -एल‌ वेंकटेश्वर लू

By INA News Ayodhya.

अयोध्या : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या द्वारा आयोजित अंतर्प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन बार एसोसिएशन अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता सशस्त्र बल न्यायाधिकरण क्षेत्रीय पीठ लखनऊ व एल वेंकटेश्वरलू अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ थे। मुख्य वक्ता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने पत्रकारों के लिए सामाज हित और राष्ट्र हित सर्वोपरि बताया।अध्यक्षता महेंद्र नाथ सिंह प्रदेश अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या जनपद के संगठन द्वारा किया गया था। इस अवसर पर संगठन द्वारा संकलित स्मारिका ग्राम्य "गौरव गौरव" का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया अतिथियों को संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कई प्रान्तों और उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों से आए हुए पत्रकारों को भी अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए कई पत्रकारों को सम्मान पत्र भी दिया गया।

  • मुखिया का चुनाव सही होना चाहिए वह चाहे गांव का मुखिया हो या जिले का

पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एल वेंकटेश्वर लू अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ ने पत्रकारिता और समाज विषय पर प्रकाश डालते हुए मानव जीवन के रहन-सहन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने स्वार्थ और परमार्थ पर व्याख्यान करते हुए कहा हर व्यक्ति को सोच समझकर महान बनाता है। सच्चाई को समझे बिना भला नहीं होता। संसार मिक्सर है।अपनी बुद्धि से अच्छाई के लिए संवाद करना जरूरी है। संवाद जहां से शुरू होता है वहां पर गलत चीज होने की संभावना कम होती है। मुखिया का चुनाव सही होना चाहिए वह चाहे गांव का मुखिया हो या जिले का या देश का मुखिया ऐसा होना चाहिए जो सबका कल्याण करें सबको जरूरत के हिसाब से मजबूत बनाना है। बुराई के लिए संघर्ष करना चाहिए। जिसका उत्तम कार्य है, वही ईश्वर को स्पर्श करता है प्राप्त करता है। हम लोगों को बिना मर्यादा को समझे आगे नहीं बढ़ना चाहिए। जब गहराई से अपने को संवाद करते हैं तो समय ज्ञान ही समाज को संवाद करना पड़ता है। झूठ की वार्ता छोड़कर सच्चाई के साथ अपना अपना कार्य करना चाहिए। कर्म योग ही कर्म क्षेत्र है आलसी नहीं बनना है पूरे मनोयोग से ईश्वर को साक्षी मानकर अपने कर्मों को करें।

  • ग्रामीण पत्रकारों में झलकती है मेहनत और सच्चाई - न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी गांव के लोग सम्मान करना अच्छी तरह से जानते हैं। गांव में फिर भी पलायन हो रहा है जिसे रोकना चाहिए जिसके लिए गांव के लोगों को रोजगार परक बनाने की जरूरत है। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जो सब लोग महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों की तारीफ करते हुए कहा की मेहनत के साथ गांव के पत्रकार समाचारों का संकलन करके समाज की सेवा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों में मेहनत और सच्चाई झलकती है। आज की भीड़ ग्रामीण पत्रकारों की देखकर खुशी हो रही है कि आज भी हमारे देश के ग्रामीण पत्रकार किस तरह से समाज सेवा कर रहे हैं।देवी प्रसाद गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा लगाया गया वृक्ष आज देश के विभिन्न प्रांतो में फैल चुका है और आज अंतर्प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन अयोध्या की धरती पर हो रहा है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रारंभिक स्तर से लेकर आज राष्ट्रीय स्तर तक विस्तार से बताया और कहां की पत्रकारिता समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। उसमें भी ग्रामीण पत्रकार जिस तरह से मेहनत और सच्चाई के साथ समाचारों का संकलन करता है वह काबिले तारीफ है। पत्रकारिता और समाज एक दूसरे से बंधे हुए हैं। पत्रकारिता का काम समाज सेवा है और समाज के लोगों के सुख-दुख को समझ कर उसका निवारण करने के लिए पत्रकारों को आगे आना चाहिए उनकी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंच कर समाज की सेवा करना चाहिए।

अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने ग्रामीण पत्रकारिता के इतिहास और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन समाज की सेवा करते हुए बुलंदियों की तरफ आगे बढ़ रहा है ग्रामीण पत्रकार समाज की रीड होता है समाज को मजबूत करने में ग्रामीण पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। आज ग्रामीण पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले समाज सेवा कर रहे हैं।एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, बंगाल, गोवा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान आदि प्रदेशों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रांतीय शाखाओं के गठन की प्रक्रिया चल रही है। 

सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान वीरेंद्र सिंह ओमप्रकाश द्विवेदी, रामनरेश चौहान, महामंत्री संजय द्विवेदी, डॉक्टर नरेश पाल सिंह, डॉ नरेश पाल सिंह प्रदेश सचिव, नागेश्वर सिंह, पत्रकार कृष्णकांत गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, जन मोर्चा संपादक डॉक्टर सुमन गुप्ता, इंद्रपाल सिंह, सुनील कुमार सिंह कुमकुम भाग्य, के एन सिंह आदि लोगों ने संबोधित करते हुए पत्रकारिता और समाज पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए ग्रामीण पत्रकारिता की बखान किया और कहा कि अब राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक मजबूत संगठन के रूप में उभर कर सामने आया है। 

संचालन कृष्ण कुमार तिवारी ने किया। आए हुए अतिथियों के प्रति संगठन के जिला अध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ही सहयोग बनाए रखें ताकि प्रत्येक वर्ष सम्मेलन होता रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow