Ballia News: 5 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 40 लाख की हेरोइन के साथ 01 स्कार्पियो बरामद
पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन बिहार की तरफ से आती हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च व हाथ से रुकने का ईशारा करने पर कुछ दूर पहले ही गा...

By INA News Ballia.
Report- S.Asif Hussain Zaidi
बलिया : खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां कोतवाली पुलिस ने पांच हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लाख की हीरोइन के साथ एक स्कॉर्पियो को बरामद किया है। बता दे, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली बडी़ सफलता मिली। बता दे, शुक्रवार को 17 जनवरी को उप निरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव, उप निरीक्षक गिरीजेश सिंह व उपनिरीक्षक हितेश कुमार मय हमराह के जनेश्वर मिश्र सेतु स्थित पुलिस पिकेट पर वाहनों की चेकिंग में कर रहे थे।
Also Read: Kanpur News: मुसलमान जहां जाते हैं गंदगी फैलाते हैं, उनके प्रवेश पर रोक लगना चाहिए- नरसिंहानंद गिरी
जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन बिहार की तरफ से आती हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च व हाथ से रुकने का ईशारा करने पर कुछ दूर पहले ही गाडी को रोककर वाहन चालक ने पीछे मोड़ने का प्रयास करनें पर शक होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त स्कार्पियों में बैठे हुए व्यक्तियों द्वारा एकाएक गाड़ी का गेट खोलकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा मौके से उतरे पांचों व्यक्तियों को दबोज लिया, पकडे गये व्यक्तियों की जमा तलाशी के दौरान 200ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन बरामद करने के साथ तस्करी मे सहायक बनी स्कार्पियो को भी कबजे में ले लिया. बरामद हेरोइन की बाजारु किमत लगभग 40 लाख बतायी जा रही है।
Also Read: Hardoi News: शूरवीर महाराणा प्रताप स्टेडियम व पार्क का हुआ उद्घाटन
मौके से गिरफ्तार आरोपियों के नाम अपना पिंटू कुमार पुत्र दिलीप शाह 30वर्ष निवासी बिहियां वार्ड नं0 14 थाना बिहियां जिला भोजपुर-(आरा) बिहार, अरविन्द कुमार26वर्ष पुत्र सत्यनरायन यादव निवासी टिपुरा वार्ड नं0 12 थाना बिहियां जिला भोजपुर आरा.लवकुश तिवारी 24वर्षपुत्र स्व0 रवीन्द्र तिवारी निवासी विशनपुरा वार्ड नं0 12 थाना उदवन्तनगर जिला भोजपुर,आरा. मुन्ना कुमार 20वर्ष पुत्र बालिस्टर ठाकुर निवासी चन्दवा वार्ड नं0 14 थाना नवादा जिला भोजपुर,आरा,विकास कुमार तिवारी 27वर्ष पुत्र मिथिलेश त्रिवेदी निवासी धराहरा बिहियां वार्ड नं0 8 थाना बिहियां जिला भोजपुर (आरा) से गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों हिरोइन बेचने के लिए जा रहे थे, पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओँ में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित है तथा वाहन नं0 BR44P1866 स्कार्पियो का कोई कागजात न होने के कारण अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
What's Your Reaction?






