Ballia News: साहब अभी मैं जिंदा हूं... जिंदा महिला को मृत घोषित कर रिश्तेदारों ने हड़पी संपत्ति, DM ने दिए जांच के आदेश। 

जिलाधिकारी कार्यालय पर हाथों में तख्ती लेकर एक महिला ने जिलाधिकारी से मिलकर कहती है की "साहब मैं अभी जिंदा हूं" जिस पर...

Jun 20, 2025 - 12:56
 0  32
Ballia News: साहब अभी मैं जिंदा हूं... जिंदा महिला को मृत घोषित कर रिश्तेदारों ने हड़पी संपत्ति, DM ने दिए जांच के आदेश। 

Report- S.Asif Hussain zaidi. 

बलिया में एक महिला को मृत्य दिखाकर करोड़ों की जमीन हड़प का प्रयास कर और वरासत अपने नाम करा लिया जिलाधिकारी ने जांच के दिये निर्देश।

ख़ास खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहा जिलाधिकारी कार्यालय पर हाथों में तख्ती लेकर एक महिला ने जिलाधिकारी से मिलकर कहती है की "साहब मैं अभी जिंदा हूं" जिस पर जिलाधिकारी ने महिला की फरियाद सुनकर हक्का-बक्का रह गये।दरअसल एक महिला जो अपना नाम शारदा देवी बता रही है।जो बैरिया तहसील के गोन्हिया छपरा कि रहने वाली है, जिनकी शादी बसंतपुर गांव मे सन् 1981 मे हुई थी। वो अपने मां-बाप के एकलैती पुत्री है बता रही है। पिताजी के मौत 2022 मे हो जाने के बाद शारदा देवी का आरोप  है कि इनके बड़े पिताजी के लड़कों ने साजिशन मेरा फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर मैप तहसीलदार सुरेमनपुर बैरिया द्वारा को गुमराह करके मेरे वसीयत के विरुद्ध आदेश पारित कराया लिया और शारदा देवी को मृत्यु घोषित करके पूरी करोडो की जमीन व प्रॉपर्टी अपने नाम से कर ली।

पिताजी के मौत के सात महिने बाद महिला को तहसील से पता चला की उनकी पूरी जमीन और प्रॉपर्टी को पड़ोसियों ने नायब तहसीलदार राजेश कुमार द्रारा महिला  को मृत्य घोषित करा दिया था । जो महिला बैरिया SDM के साथ लेखपाल कानूनगो तहसीलदार सहीत तहसील के अधिकारियों के यहां लंबे समय से चक्कर काटते थक चुकी थी जो अंत में न्याय के लिए जिलाधिकारी के दरवाजे पर आकर गुहार लगाई की साहब मैं जिंदा हूं अपने को जिन्दा होने का प्रमाण दिया हू। जिसपर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा की बैरिया तहसील कि रहने वाली शारदा देवी ने एक लिखित शिकायत दिया कि मेरे पिताजी की मौत हो जाने के बाद वरासत में मेरे जमीन और प्रॉपर्टी पर मेरा नाम दर्ज हो गया था लेकिन हमको मृत्यु दिखाकर बड़े पापा के लड़कों ने अपने नाम से शुरू प्रॉपर्टी विरासत में कर ली है जो महिला के प्रथम शिकायत पर सही मिला जिसकी बैरिया SDM से सात दिन के अन्दर जांच करने का निर्देश दिया हूं अगर महिला के शिकायत सही पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ करवाई ही जरूरत पड़ी तो कठोर करवाई करते हुए मुकदमा भी दर्द कराया जाएगा। 

Also Read- Lucknow News : मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में ‘रीचा’ के प्रतिनिधियों के साथ हुई समीक्षा, युवाओं के कौशल विकास और नियोजन की कार्ययोजना पर हुई उच्चस्तरीय बैठक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।