Hardoi News: BDO ने वरिष्ठ सहायक सहित सहायक लेखाकार पर मुकदमा दर्ज कराया, सरकारी दस्तावेज अनाधिकृत रूप से अपने पास रखने का आरोप।
बेहंदर ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी रीता सिंह ने 14 जनवरी 2025 को तहरीर देकर सुशील कुमार और अतुल कुमार अवस्थी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ...
By INA News Hardoi
बेहंदर ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी रीता सिंह ने 14 जनवरी 2025 को तहरीर देकर सुशील कुमार और अतुल कुमार अवस्थी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी वित्तीय वर्ष 2011-2012 से 2018 -2019 तक के अनिस्तारित ऑडिट प्रस्ताव अनाधिकृत रूप से अपने पास रखे हैं। कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए। पुलिस ने इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कासिमपुर में मुकदमा संख्या 12/25 धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
गुरुवार को पुलिस ने आरोपी अतुल कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया। अतुल राना बेनीमाधव मार्ग, लालगंज, रायबरेली के रहने वाले हैं। रीता (BDO) ने 14 जनवरी 2025 को थाना कासिमपुर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन सहायक लेखाकार सुशील कुमार और वरिष्ठ सहायक अतुल कुमार अवस्थी ने वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2018-19 तक के अनिस्तारित ऑडिट प्रस्तरों को कार्यालय में जमा नहीं किया। इतना ही नहीं, चार्ज हस्तांतरण की छायाप्रति भी उपलब्ध नहीं कराई गई। वित्तीय वर्ष 2011- 2012 से 2018-19 तक के अभिलेख अनाधिकृत रूप से अपने पास रखने के आरोप में सहायक लेखाकार और वरिष्ठ सहायक पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लखनऊ के मोहल्ला रामनगर बालागंज निवासी सुशील कुमार विकासखंड बेहंदर में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वह बिलग्राम मल्लावां में तैनात हैं। बेहंदर विकासखंड में रायबरेली के रानादेवी माधव मार्ग लालगंज निवासी अतुल कुमार अवस्थी वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। वह वर्तमान में विकासखंड बावन में तैनात हैं। पुलिस कर रही मामले की जांच यह मामला वित्तीय अनियमितताओं की जांच में बाधा डालने का है, जिसमें जानबूझकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को छिपाया गया।
Also Read- Hardoi News: BDO को लगाई कड़ी फटकार, जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा कर दिए निर्देश ।
पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार को सौंप दी गई है। पुलिस ने इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कासिमपुर में मुकदमा संख्या 12/25 धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी अतुल कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया। अतुल राना बेनीमाधव मार्ग, लालगंज, रायबरेली के रहने वाले हैं।
What's Your Reaction?