Hardoi : लोनार पुलिस से मुठभेड़ में दो शातिर जेबकतरे घायल, 29 हजार नकदी और हथियार बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि जेब काटकर चोरी करने वाले अभियुक्त मोटरसाइकिल से क्षेत्र में घूम रहे हैं। नेवादा रोड पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकि
हरदोई। लोनार थाना पुलिस ने जेब काटने और चोरी की कई घटनाओं में वांछित दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं और इनके पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जेब काटकर चोरी करने वाले अभियुक्त मोटरसाइकिल से क्षेत्र में घूम रहे हैं। नेवादा रोड पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस ने पीछा किया तो अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों के पैर में चोट आई और वे गिर गए।
अभियुक्तों के पास से 29 हजार रुपये नकदी, दो देशी तमंचे, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ। यह नकदी हरदोई के अलावा मल्लांवा और हरपालपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से जुड़ी बताई जा रही है। एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
घायल अभियुक्तों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- अनील नट पुत्र साधू नट, निवासी निनाऊआ, थाना फतेहगढ़, जिला फर्रुखाबाद
- दीपक नट उर्फ दीपू पुत्र साधू नट, निवासी निनाऊआ, थाना फतेहगढ़, जिला फर्रुखाबाद
मुख्य अभियुक्त अनील नट पर बुलंदशहर, कन्नौज और फर्रुखाबाद में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी थाना प्रभारी प्रेम सागर के नेतृत्व में लोनार पुलिस टीम ने की। टीम में उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव, अरुण और कई अन्य कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
Also Click : Hardoi : सड़क सुरक्षा महीना अभियान तेज, 693 वाहनों पर कार्रवाई, 9.85 लाख जुर्माना वसूला
What's Your Reaction?