शिव सत्संग मण्डल की भव्य कांवर यात्रा प्रमुख मार्गों से निकाली गई।

Hardoi News: शिव सत्संग मण्डल की भव्य कांवर यात्रा प्रमुख मार्गों से निकाली गई । शिव सत्संग मण्डल की भव्य कावड़ यात्रा फर्रुखाबाद...

Jul 31, 2025 - 17:11
 0  45
शिव सत्संग मण्डल की भव्य कांवर यात्रा प्रमुख मार्गों से निकाली गई।
शिव सत्संग मण्डल की भव्य कांवर यात्रा प्रमुख मार्गों से निकाली गई।

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) शिव सत्संग मण्डल की भव्य कांवर यात्रा प्रमुख मार्गों से निकाली गई । शिव सत्संग मण्डल की भव्य कावड़ यात्रा फर्रुखाबाद घटियाघाट से गंगा जल लेकर,हुल्लापुर , रूपापुर, पाली होते हुए शाहाबाद में जब प्रवेश किया तो समाजसेवियों एवं दर्शनार्थियों ने शिव भक्तों व कावड़ यात्रा में सम्मिलित लोगों का अबीर , गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया।

शिव सत्संग मण्डल के मंडलाध्यक्ष आचार्य अशोक के नेतृत्व में कावड़ यात्रा में विभिन्न मोहल्ले एवं गावों से जल भरने के लिए गए कांवड़िया एकत्रित हुए और प्रमुख मार्गो से ढोल नगाड़ों, गाजे बाजे एवं भव्य झांकियों के साथ कावड़ यात्रा मेन मार्केट से निकाली गई। पुलिस टीम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कावड़ यात्रा खेड़ा बीबीजई, गिगियानी, चौक, सर्राफा मार्केट, सदर बाजार, बड़ी बाजार, दिलेरगंज ,खत्ता जमाल खां ,मौलागंज बस स्टैंड महुआ टोला होते हुए शिव पुरी धाम हुसैना पुर धौकल की ओर रवाना हो गई। शोभा यात्रा में शिव भक्त डीजे और संगीत की धुनों पर भाव नृत्य कर रहे थे। तथा कांवड़ यात्रा में भगवान शिव के भक्ति गीत लोगों में भक्ति भावना जागृत कर रही थी।

नाचते गाते कांवरिया एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल फेंक रहे थे और जय भोले के जयकारों से सारे वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे। कावड़ यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा कांवड़ियों के लिए पाली रोड के इंडेन गैस गोदाम पर मित्र परिवार द्वारा भंडारा आयोजित कर प्रसाद गृहण कराया गया। विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक गुप्ता, सुनील गुप्ता द्वारा कांवडियों को जलपान ग्रहण कराया गया।पाली तिराहा पर सत्संगी योगेश राजपूत व कार्यकर्ताओं ने जलपान की व्यवस्था की यहां पर कांवरियों ने जलपान ग्रहण किया। शिवपुरी धाम में नवनीत गुप्ता ने प्रसाद गृहण कराया। 

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह,भाजपा एन जी ओ प्रकोष्ठ के सह जिला संयोजक मुकुल सिंह "आशा", इंडेन गैस सर्विस के समाजसेवी सुविदानकर सिंह "पिंटू", भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, मित्र परिवार के अनुराग श्रीवास्तव, योगेंद्र यादव, संजय अग्निहोत्री,रमाकांत मौर्य,प्रभाकर बाजपेई, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष कुशवाहा, अनिल सिंह, अनूप शर्मा,आजाद सिंह, पवन रस्तोगी सहित तमाम लोगों ने कावड़ियों का स्वागत किया। मण्डल के व्यवस्थापक यमुना प्रसाद, प्रेम कुमार,राम लखन, रामौतार, सत्यम सक्सेना , महात्मा शांतानंद, रमाकांत अवस्थी, भैयालाल आदि ने कांवर यात्रा को सजाने संवारने में विशेष योगदान किया।

Also Read- Hardoi : शराब पीकर अभद्रता करने पर एसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित किया, विभागीय जांच शुरू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।