Hardoi : सड़क सुरक्षा महीना अभियान तेज, 693 वाहनों पर कार्रवाई, 9.85 लाख जुर्माना वसूला
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर और यातायात प्रभारी की अगुवाई में कोतवाली श
हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर चल रहे सड़क सुरक्षा महीना अभियान के तहत जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर चेकिंग बढ़ा दी है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर और यातायात प्रभारी की अगुवाई में कोतवाली शहर क्षेत्र के चौराहों पर विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग न करने, नशे में वाहन चलाने जैसे नियमों के बारे में जागरूक किया गया। पैंफलेट बांटकर लोगों को समझाया गया।
अभियान में कुल 693 वाहनों के चालान किए गए। इनसे 9 लाख 85 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के प्रमुख बिंदुओं में हेलमेट न पहनने पर 503 चालान, सीट बेल्ट न लगाने पर 22, नो पार्किंग उल्लंघन पर 58, तीन सवारी पर 46, बिना ड्राइविंग लाइसेंस पर 32, विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 35, गलत नंबर प्लेट पर 20 और अन्य पर 10 शामिल हैं।
यातायात पुलिस ने जनपद में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए। हेलमेट वितरण के 5 मामले दर्ज हुए। वाहनों पर रिफ्लेक्टर या फॉग लाइट लगाने के 56 मामले सामने आए। जागरूकता के 12 आयोजन किए गए। ये प्रयास सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने में सहायक साबित हो रहे हैं।
Also Click : Saharanpur : सहारनपुर पंजाबी बाग में फायरिंग की घटना, सीसीटीवी में तीन युवकों का हमला कैद
What's Your Reaction?