Hardoi News: डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
डॉ अंबेडकर ने कड़ा संघर्ष व प्रतिरोध झेलकर समाज के दबे कुचले शोषित वंचित वर्ग के हक के अधिकारों की लड़ाई लड़ी एवं सामाजिक न्याय दिलाने को...

Hardoi News: भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती डॉ राम मनोहर बालिका इंटर कॉलेज हरपालपुर में धूमधाम से मनाई गई।
आयोजन में कॉलेज की छात्र-छात्राओं अभिभावकों को वह स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पदमराज सिंह यादव (पम्मू)पूर्व जिला अध्यक्ष सपा ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं विचारधारा है',अंबेडकर यानी ज्ञान,' अंबेडकर यानी समता ,'अंबेडकर यानी न्याय,' अंबेडकर यानी मानवता', अंबेडकर यानी मोहब्बत अंबेडकर हमारा फक्र है।
डॉ अंबेडकर ने कड़ा संघर्ष व प्रतिरोध झेलकर समाज के दबे कुचले शोषित वंचित वर्ग के हक के अधिकारों की लड़ाई लड़ी एवं सामाजिक न्याय दिलाने को सतत संघर्ष किया और सफल भी हुए यह वही डॉ आंबेडकर है जिन्होंने जीते जी सामाजिक तिरस्कार झेला और आज वर्तमान में उनकी विचारधारा इस तरह सर्व व्यापी हो रही की उन्हें सम्मान देने की सभी वर्गों जातीय समुदायों में होड सी मची हुई है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
Also Read- मंत्री नन्दी ने नैनी में 126.60 लाख से निर्मित सड़क एवं गलियों का किया लोकार्पण।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह, उप प्रधानाचार्य विपिन यादव, अभिषेक मिश्रा, विश्वनाथ कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव, विजय बाबू वाजपेई, राजीव राजपूत सदस्य जिला पंचायत ,पुनीत मिश्रा, होरीलाल गौतम,सोनपाल, रामजीवन गौतम आदि बड़ी। संख्या में स्थानीय नागरिक व अभिभावक गढ़ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






