Delhi News: दिल्ली चुनाव से पहले आप और कांग्रेस की बड़ी टेंशन, सहयोगी पार्टी उतारेगी उम्मीदवार।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यहां 5 फरवरी को मतदान होंगे तो 8 फरवरी को मतगरणा होगी....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इंडिया गठबंधन से जुड़ी एक दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारों को उतारने वाली है।
- आप और बीजेपी के बीच कई टक्कर
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यहां 5 फरवरी को मतदान होंगे तो 8 फरवरी को मतगरणा होगी। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों तैयारियों में जुटी हुई दिखाई दे रही है। वही आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपनी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। तो वहीं बीजेपी को सीटों पर अपनी उम्मीदवारों को उतार चुकी है। कांग्रेस ने भी अपनी उम्मीदवारों को चुनाव में उतार दिया। यहां कई टक्कर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में देखने को मिल रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी अपनी किस्मत को यहां फिर से आजमाने की कोशिश कर रही है। लेकिन आप और कांग्रेस के लिए यहां टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि उनके सहयोगी पार्टी चुनाव में अपनी उम्मीदवारों को उतारने जा रही है।
- आप और कांग्रेस की बढ़ेगी टेंशन
विपक्षी दलों की तरफ से 2024 में इंडिया गठबंधन बनाया गया था। इसमें कई बड़ी पार्टियां शामिल हुई थी। लेकिन जैसे ही लोकसभा चुनाव खत्म हुआ वैसे ही इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ना शुरू कर दिया। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अलग से चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस पार्टी अलग से चुनाव लड़ रही है।
लेकिन इन दोनों पार्टियों की टेंशन बढ़ने के लिए इंडिया गठबंधन से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सामने आ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी 6 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों को उतारने का काम करेगी। वही बाकी की सीटों पर हमारी पार्टी हमारे सहयोगी दलों की उम्मीदवारों की मदद करेगी जो मजबूत दिखाई देगा। वही कम्युनिस्ट पार्टी के तरफ से अपनी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारे जाने से आप और कांग्रेस को 6 सीटों पर बड़ा नुकसान होता हुआ दिखाई दे सकता है।
What's Your Reaction?