Political News: गोविंदा की रोड शो के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती।
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गोविंद एकनाथ शिंदे गुट के प्रत्याशियों के लिए रोड शो कर रहे थे तभी अचानक से उनकी तबीयत बिगड ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गोविंद एकनाथ शिंदे गुट के प्रत्याशियों के लिए रोड शो कर रहे थे तभी अचानक से उनकी तबीयत बिगड गई जिसके बाद उन्हें सीधे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- महायुति उम्मीदवारों के पक्ष में मांग रहे थे वोट
फिल्म अभिनेता गोविंदा की कुछ समय पहले तबीयत खराब हुई थी और उसके बाद वह स्वस्थ होकर एक बार फिर से लोगों के बीच पहुंचने लगे हैं। इस बीच महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्होंने एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को गोविंद महायुती की उम्मीदवारों के लिए पचोरा में रोड शो रह रहे थे। इसी दौरान अस्वस्थ महसूस करने के बाद मुंबई लौट आए। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उनका स्वास्थ्य कब किया गया। बताया गया कि गोविंदा की तबीयत ठीक है और वह स्वस्थ है।
Also read- Madhya Pradesh News: बागेश्वर बाबा ने हिंदुओं को बताया डरपोक, बोले- हम उन्हें बनाएंगे कट्टर हिंदू।
- गोविंदा ने पीएम मोदी की गिनाई खूबियां
गोविंदा रोड शो करते हुए जनता के बीच पहुंचे जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार तेजी से लोगों का विकास कर रही है और मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप अपना वोट उनको दें। बताते चलें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगरणा होनी है। 18 नवंबर को चुनाव प्रचार पूरी तरीके से बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के तरफ से लोगों को लगाने की कोशिश की जा रही है।लोगों को लुभाने के लिए महायुती ने फिल्म अभिनेता गोविंदा का सहारा लिया और उनसे रोड शो करवाया।
What's Your Reaction?