हापुड़ न्यूज़: मोदी-योगी राज में आम आदमी की रसोई का बिगाड़ा स्वाद- पुरुषोत्तम वर्मा

हापुड़। प्रदेश में एक बार फिर रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। आम आदमी की रसोई से सब्जियां साफ हो गई हैं। जहाँ सबसे ज्यादा रसोई का स्वाद टमाटर ने बिगाड़ा है।वहीं आलू भी पीछे नहीं है। जुलाई माह में हो रही बारिश के कारण बारिश का पानी खेतों में भर जाने के कारण हरी सब्जियों की फसल नष्ट हो गई है। टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टमाटर पर आई है। टमाटर का रंग लाल हुआ देखकर आलू ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
वहीं भिंडी,तोरी,करेला,मिर्ची ,नींबू , अरबी के दाम भी चटक हो गए हैं। दाल के दाम पहले से ही अपना रंग दिखा रहे हैं। जिस कारण गरीब और मध्यम वर्ग की थाली से दाल, सब्जियां गायब हो रही है। प्रदेश में एक बार फिर रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। आम आदमी की रसोई से सब्जियां साफ हो गई हैं। जहाँ सबसे ज्यादा रसोई का स्वाद टमाटर ने बिगाड़ा है। वहीं आलू भी पीछे नहीं है। हरी सब्जियों की बात करें तो तोरी 60 रुपये, घीया 60 रुपये, भिंडी 80 रुपये, किलो में बिक रही है।
इसे भी पढ़ें:- रणथम्भौर के हठीले शासक राव हम्मीरदेव चौहान के बलिदान का ऐतिहासिक शोध।
आम आदमी सब्जियों को खरीदना तो दूर उनकी तरफ देख भी नहीं पा रहा है। दाम अत्यधिक होने के चलते ग्रहणी किलो वाली सब्जी पाव में ले पा रही हैं। सपा नेता पुरुषोत्तम वर्मा राष्ट्रीय सचिव समाजवादी मजदूर सभा ने सरकार के द्वारा जमाखोरी पर लगाम ना लगाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बंदिशें ना होने पर मुनाफाखोरों ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे देश में आलू का स्टॉक कम नहीं है। कोल्ड स्टोर में भरा पड़ा है। लेकिन आलू के दाम भी आसमान छू रहे है। गरीब परिवार के लिए आलू के साथ टमाटर की सब्जी से अपना गुजारा करने वालों के लिए भी मुश्किल हो रहा है। सब कुछ जानबूझकर सरकार मौन धारण करे बैठी है।
देश में भाजपा के सरकार बनते ही टेलिकॉम कंपनियों ने ग्राहक की जेब पर डाका डाका : पुरुषोत्तम वर्मा
दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र में सरकार बनते ही टेलिकॉम कंपनियों ने ग्राहक की जेब पर डाका डालने का काम शुरू कर दिया है। आज के युग में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मोबाइल फोन के आदि हो गए है। तथा दो दो कंपनियों के सिम प्रयोग में ला रहे हैं।
पहले तो कंपनियों ने ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान करने का लालच देकर अपने ग्राहक बढ़ा लिए फिर रिचार्ज करवाने के नाम पर शुल्क लागू कर दिया। फिर उसकी समय सीमा कम कर दी और अब जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रत्येक रिचार्ज पर एक सौ रुपए बढ़ा दिए गए है। जिस कारण लोगो की जेब पर डाका डालने का कंपनियों ने किया है। देश की आबादी 140 करोड़ है तथा प्रत्येक पर दो दो सिम भी औसतन लगाए जाए तो आप अनुमान लगा लीजिए कि कितनी अधिक धनराशि एक माह में कंपनियों ने वसूल ली है। देश व प्रदेश की सरकार अंधी, गूंगी व बहरी हो गई है।
जनता की कोई सुनवाई नहीं कर रही है। इसका तात्पर्य यह है कि भाजपा की सरकार अपने पूंजीपति दोस्तों के साथ खड़े हो कर जनता को दोनों हाथ से लूटने वालों का सहयोग कर रही है। सरकार भ्रष्टाचार ,मुनाफाखोर, जमाखोर के साथ खड़ी है। यदि सरकार चाहे तो भ्रष्टाचार, जमाखोरी, मुनाफाखोरी पर लगाम लगा सकती है।
गरीबों की थाली से गायब होने लगी हरी सब्जियां - प्रीति रानी
सपा नेत्री प्रीति रानी ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के सत्तारूढ़ होते ही जमाखोरी भ्रष्टाचार ,मुनाफाखोर ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया रसोई का बजट बिगड़ गया है टमाटर ने अपना रंग लाल कर दिया है जिस कारण गरीब की थाली से टमाटर गायब हो गया है तथा बाकी हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं देश व प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई व भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने में विफल हो गई है।
What's Your Reaction?






