Political News: चंद्रशेखर ने महाकुंभ को लेकर दिया बयान- स्नान करने वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किये।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुछ समय पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई और उसके बाद इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यहां साधु संतों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। तो महाकुंभ को लेकर राजनीति भी शुरू होती हुई दिखाई दे रही है। चंद्रशेखर के द्वारा एक बयान दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में वही लोग जाते हैं जिन्होंने पाप किए होते हैं।
- 12 साल बाद महाकुंभ का हो रहा आगाज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुछ समय पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई और उसके बाद इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया। लेकिन यहां की संस्कृति बिल्कुल नहीं बदली। यहां पर 12 साल के बाद लगने वाला महाकुंभ एक बार फिर से लगने वाला है। इसके लिए सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। तैयारियां जोरों पर चल रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सरकार ने अनुमान लगाया है कि यहां पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। बताते चलें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी का महाकुंभ का आगाज होना है। वहीं सरकार ने भी लोगों से अपील की है कि वह महाकुंभ में आए और एक डुबकी की जरूर लगाए।
- महाकुंभ को लेकर चंद्रशेखर ने दिया विवादित बयान
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया है। अपने ऊपर हुए हमले के मामले में गुरुवार को चंद्रशेखर अदालत में पहुंचे और उसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस वक्त हमारी पार्टी उन लोगों की मदद कर रही है जो गरीब हैं जिनको अपमानित किया जाता है उनके साथ में हमारी पार्टी खड़ी है। जिन्हें हजारों साल से धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया जाता रहा है हम उनके साथ में खड़े हैं। वही आजाद ने आगे मीडिया से बातचीत करते हुए महाकुंभ को लेकर कहा कि यहां वही लोग जाते हैं जिन्होंने पाप किए होते हैं। लेकिन कोई यह बता सकता है कि कोई पाप कब करता है? इसी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश में जंगल राज बताया और कहा कि यहां कब किसकी जान चली जाए किसी को नहीं पता।
What's Your Reaction?









