Bihar News: रेल दुर्घटना में मरने वाले लोगों को नीतीश कुमार देंगे मुआवजा, लालू यादव ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी तभी अचानक से भगदड़ मच जाती है। जिसमें 18 लोगों की मौत हो जाती है तो वहीं कई लोग घायल हो जा...

Feb 16, 2025 - 21:27
 0  48
Bihar News: रेल दुर्घटना में मरने वाले लोगों को नीतीश कुमार देंगे मुआवजा, लालू यादव ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो जाने पर सियासत काफी तेज हो गई है। पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। तो वहीं नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान कर दिया।

  • बिहार के मरने वाले 9 लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी तभी अचानक से भगदड़ मच जाती है। जिसमें 18 लोगों की मौत हो जाती है तो वहीं कई लोग घायल हो जाते हैं। इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले 9 लोगों की मौत हो जाती है जबकि 8 लोग दिल्ली के है तो वही 1 हरियाणा का है।

Also Read: Hardoi News: मोडिफाइड साइलेंसर वाले 13 वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए, विभिन्न मामलों में कई गिरफ्तार

इस दुर्घटना की जानकारी जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होती है तो वह दुर्घटना पर शोक जताते हुए मरने को मुआवजा देने का ऐलान कर देते हैं। इसमें करने वाले लोगों को 2 लाख़ रूपये का मुआवजा दिया जाएगा तो वहीं घायलों को ₹50000 का मुआवजा देने का ऐलान किया।

  • लालू यादव ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए रेल मंत्री और केंद्र सरकार जिम्मेदार है। क्योंकि सरकार ने कोई अच्छे इंतजाम नहीं किए थे जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना घटी है। आप महाकुंभ कर रहे हैं आपको पता है की कितनी भीड़ आएगी लेकिन आपने लापरवाही बरती। बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी पार्टी के नेता केंद्र सरकार पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं और रेल मंत्री का इस्तीफा मांग रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow