Uttarakhand News: वन विभाग की टीम ने खैर, सागौन से लदे 5 वाहनों को पकड़ा, चार तस्करों को भी किया गिरफ्तार। 

जंगलों से लकड़ी (Wood) तस्कर अवैध रुप से काटकर ले जा रहे वन तस्करों के खिलाफ टाण्डा रेंज (tanda range) की वन विभाग (forest department) ने बड़ी कार्रवाई की है।वन विभाग...

Feb 16, 2025 - 20:11
 0  42
Uttarakhand News: वन विभाग की टीम ने खैर, सागौन से लदे 5 वाहनों को पकड़ा, चार तस्करों को भी किया गिरफ्तार। 

रिपोर्टर : आमिर हुसैन 

Uttarakhand News
लालकुआँ/ उधमसिंह नगर: जंगलों से लकड़ी तस्कर अवैध रुप से काटकर ले जा रहे वन तस्करों के खिलाफ टाण्डा रेंज की वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।वन विभाग की टीम ने अलग अलग जगहों से खैर, सागौन से लदे 5 वाहनों को पकड़ा है जिसे वन तस्करों द्वारा अवैध रूप से ले जाया जा रहा था इस दौरान वन विभाग ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिन्हें जेल भेज दिया है। इसके साथ ही वन विभाग की टीम ने जंगली जीव सांभर के मांस के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।जिनके पास से 52 किलो कच्चा  मांस सहित भारी मात्रा में अवैध असलह भी बरामद हुआ।वही पकड़े गए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है इस कार्यवाई से वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर वन विभाग ने पकड़े गए पांचों वाहनों को सीज कर फरार वन तस्करों के खिलाफ वन अपराध के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताते चले कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन के जंगलों से वन विभाग की लाख कोशिशों के बाबजूद लकड़ी तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। वन विभाग लकड़ी तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाई करने में जूटा हुआ है फिर भी वन तस्कर जंगलों से लकड़ी काटकर ले जा रहे हैं।

 सूत्रों की माने तो इस खेल में जंगलों में रहने वाले वन गुर्जर और वन विभाग के कुछ कर्मचारी शामिल बताये जा रहे। इसी कड़ी में पिछले बीते एक महीने के भीतर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग डिवीजन की टाण्डा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने वन तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए खैर से लदे 3 केंटर,1 पिकअप, 2 स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा है साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

वीओ--इधर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि पिछले दिसम्बर और जनवरी में सर्दी के मौसम में कोहरा अधिक होने के चलते वन तस्कर सक्रिय हो जाते हैं और कोहरे का फायदा उठाकर जंगल में घुसकर लकड़ी तस्करी की घटना को अंजाम देते हैं। जिनकी धरपकड़ के लिए वन विभाग द्वारा कार्यवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में बीते एक महीने के भीतर उनके नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गुलरभोज डैम के आसपास के जंगल सहित टाण्डा रेंज से खैर के गिल्टों से भरी लदे 3 केंटर,1 पिकअप, 2 स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा है जो एक बड़ी कामयाबी है।पकड़ी गई लकड़ी की किमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।उन्होंने कहा वन विभाग ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Also Read- Uttarakhand News: उत्तराखण्ड टीम के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण 11 रजत एवं 16 कांस्य पदक के साथ 41 मेडल जीते।

उन्होंने कहा कि फरार तस्करों की धरपकड़ जारी है। जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लकड़ी तस्करी में कुछ स्थानीय गुर्जरों और जंगल में निवास कर रहे कुछ वनवासी तथा कर्मचारियों के मिले होने की सूचना मिली है जिसकी जांच चल रही है।उन्होंने कहा  कुछ तस्करों एवं बन विभाग के और गुजरो के खिलाफ के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाई की जा रही है। जिसके लिए शासन रिपोर्ट भेज दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।