Hardoi: जनपद में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत युवाओं और बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रोजगार मिशन की जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने देश के निजी संस्थानों के साथ-साथ विदेशों में भी जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए ठोस निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के जिम्मेदारों को रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों, श्रमिकों तथा विद्यार्थियों का अभियान चलाकर विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य युवाओं और श्रमिकों को देश-विदेश में रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में जिले में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन किया गया है।जिलाधिकारी ने सभी निजी कंपनियों, भर्ती एजेंसियों एवं संस्थानों को विभागीय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने के निर्देश दिए, ताकि इच्छुक अभ्यर्थी और श्रमिकों को सीधे रोजगार से जोड़ा जा सके।
साथ ही, जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का भी इस पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला सेवायोजन अधिकारी रामवीर सिंह, सहायक श्रमायुक्त विमलेश कुमार, एलडीएम अरविंद रंजन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अभियान से जनपद के बेरोजगार युवाओं को नई उम्मीद मिलने की संभावना है।