Hardoi News: CDO ने ग्रामीण चौपाल में सुनीं जनसमस्याएं- आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश। 

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी,मुख्य द्वारा ग्रामीण चौपाल मझरेता विकास खण्ड बावन में उपस्थित होकर जनसामान्य ....

Apr 4, 2025 - 14:01
 0  58
Hardoi News: CDO ने ग्रामीण चौपाल में सुनीं जनसमस्याएं- आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश। 

Hardoi News: शासन के निर्देशों के क्रम मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी,मुख्य द्वारा ग्रामीण चौपाल मझरेता विकास खण्ड बावन में उपस्थित होकर जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया तथा उनका निस्तारण किया गया।

चौपाल में उपस्थित 06-07 महिलाओं यथा-आरती देवी,सरितादेवी रूबी ज्योति वर्मा सभी निवासी सौंहा मजरा मझरेता द्वारा शिकायत की गयी कि ग्राम सौंहा के बच्चे जो आंगनवाड़ी केन्द, गौरिया से सम्बद्ध हैं,को पोषाहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है। मौके पर उपस्थित मुख्य सेविका सारिका सिंह एवं सी0डी0पी0ओ0 विजय कुमारी द्वारा कतिपय बच्चों के पंजीकरण ही न होने के संबंध में अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सी0डी0पी0ओ0 एवं मुख्य सेविका का कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

ग्रामीण चौपाल में कई ग्रामवासियों द्वारा किसान सम्मान निधि प्राप्त न होने, वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन प्राप्त न होने के संबंध मेंअवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 07-04-2025 को पंचायत भवन मझरेता पर विशेष कैम्प लगाकर,जिसमें कृषि विभाग,सोशल सेक्टर के सभी ब्लाक स्तरीय कर्मचारी उपलब्ध रहकर, किसान सम्मान निधि एवं पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये।

चौपाल के बाद प्राथमिक विद्यालय मझरेता का निरीक्षण किया,जिसमे कक्षा-कक्षों की पुताई न कराये जाने व एल्मुनियम के भगौना एवं कूकर प्रयोग किए जाने तथा शिक्षण कक्षों में टी0एल0एम0 मटेरियल न पाये जाने पर पर प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार सिंह के विरूद्ध नोटिस जारी कर, उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये साथ ही गत 03 वर्षो में कम्पोजिट ग्रान्ट से कराये गये कार्य एवं व्यय की गयी धनराशि की जॉच समिति गठित कर कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये तब तक माह मार्च,2025 को उक्त अध्यापक का वेतन बाधित रखने के निर्देश दिये गये।

Also Read- Bollywood News: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, भारत कुमार के नाम से मशहूर एक्टर ने 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी समेत एक्टर्स व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

चौपाल एवं निरीक्षण के समय डा0 राम प्रकाश,खण्ड विकास अधिकारी,बावन,डा0 पंकज मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी,बावन, डा0 मोहित सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी, मुनेन्द्र कुमार,ग्राम प्रधान के साथ ही विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, चकबन्दी विभाग,राजस्व विभाग,लघु सिंचाई विभाग,स्वास्थ्य विभाग, जल निगम विभाग के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी प्राथमिक विद्यालय,मझरेता के परिसर में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।