14 व 23 नवम्बर को किया जायेगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजनः-जिलाधिकारी
नियत तिथियों में कार्यक्रम स्थल आई०टी०आई० परिसर, हरदोई में पात्र जोड़ो को पहुँचाये जाने एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ड्यूटी हेतु पुनः निर्देशित करते हुए कार्यक्रम में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
Hardoi News INA.
विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध मे बैठक हुई। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 12, 14, 18 एवं 23 नवम्बर, 2024 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित था। उन्होंने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन तिथियों में आंशिक संशोधन करते हुए विकास खण्डवार/नगर पालिकावार/नगर पंचायतवार पात्र आवेदको के अनुसार अब सामूहिक विवाह का आयोजन 14 व 23 नवम्बर को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर 2024 को विकास खण्ड सुरसा, बावन, टड़ियावां, अहिरोरी, हरियावां, टोडरपुर, पिहानी, शाहाबाद, भरखनी, हरपालपुर, साण्डी तथा नगर पालिका सदर, नगर पंचायत गोपामऊ, पिहानी, शाहाबाद, पाली व साण्डी मे सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा।
23 नवम्बर 2024 को विकास खण्ड बिलग्राम, मल्लावां, माधौगंज, भरावन, कोथावां, सण्डीला, बेहन्दर कछौना तथा नगर पंचायत बिलग्राम, मल्लावां, माधौगंज, कुरसठ, कछौना पतसेनी, बेनीगंज व सण्डीला मे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 06 नवम्बर तक सामूहिक विवाह के प्राप्त आवेदन का सत्यापन 09 नवम्बर शत-प्रतिशत तक कर लिया जायें। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को सम्पन्न कराये जाने हेतु नियत तिथियों में कार्यक्रम स्थल आई०टी०आई० परिसर, हरदोई में पात्र जोड़ो को पहुँचाये जाने एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ड्यूटी हेतु पुनः निर्देशित करते हुए कार्यक्रम में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?