Crime News: एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ी 7 करोड रुपए की ड्रग्स

हैदराबाद में लगातार ड्रग्स की मामलों पर लगाम लगाने की सरकार कोशिश कर रही है। इन सब के बीच विदेश से आने वाले लोगों की तलाशी भी की जा रही है। जिससे ड्रग्स की तस्करी के मामलों पर रोकथाम लग सके। ऐसा ही कुछ गुरुवार को देखने को मिला जहां बैंकॉक से एक फ्लाइट लैंड करती है और उसके बाद यात्रियों की हैदराबाद एयरपोर्ट पर चेकिंग की जाती है।

Nov 2, 2024 - 11:54
 0  45
Crime News: एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ी 7 करोड रुपए की ड्रग्स

 

हैदराबाद में एयरपोर्ट के अधिकारियों के द्वारा दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से तकरीबन 7 करोड रुपए की ड्रग्स को बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

चॉकलेट पैकेट के अंदर छुपा कर लाई जा रही थी ड्रग्स

हैदराबाद में लगातार ड्रग्स की मामलों पर लगाम लगाने की सरकार कोशिश कर रही है। इन सब के बीच विदेश से आने वाले लोगों की तलाशी भी की जा रही है। जिससे ड्रग्स की तस्करी के मामलों पर रोकथाम लग सके। ऐसा ही कुछ गुरुवार को देखने को मिला जहां बैंकॉक से एक फ्लाइट लैंड करती है और उसके बाद यात्रियों की हैदराबाद एयरपोर्ट पर चेकिंग की जाती है। उनके सामान की तलाशी लेने पर चॉकलेट पैकेट के अंदर 13 पैकेट मिले। सभी 13 पैकेटों से हरे रंग का पदार्थ बरामद किया गया और जब 'फील्ड टेस्ट किट' से जांच की गई तो उसमें मारिजुआना होने का पता लगा। पैकेट में 7.096 किलोग्राम मारिजुआना था जिसे जब्त कर लिया गया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 करोड रुपए की बताई जा रही है।

नशे के कारोबार पर रोक लगाना चाहती है सरकार

तेलंगाना में मौजूदा सरकार ड्रग्स के मामलों पर रोकथाम लगाना चाहती है। जिसको लेकर सरकार के तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम रेवन रेड्डी ने अपने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है इसके लिए जो भी इस धंधे में शामिल है उनको गिरफ्तार किया जाए और कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया जाए। बताते चलें जिससे पहले तेलंगाना पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई थी जहां एक व्यक्ति के घर से ड्रग्स को बरामद किया गया था। पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रदेश में कहाँ-कहाँ पर ड्रग्स का कारोबार फैला हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow