Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी पर लगाया आरोप, बोली- सरकारी खजाना खाली कर गई।
दिल्ली (Delhi) में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को हराकर अपनी सरकार बना ली है...
Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने पूर्व में मुख्यमंत्री रही आतिशी (Atishi) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने चार्ज संभाला तो सरकारी खजाना खाली मिला।
- बिजली सरकार ने सरकारी खजाना किया खाली
दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर अपनी सरकार बना ली है। सरकार बनाते ही बीजेपी ने देखा गुप्ता को राजधानी की कमान सौंप दी। लेकिन गद्दी पर बैठते ही रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की पूर्व में रही मुख्यमंत्री आतिशी पर निशान साधा है। उन्होंने विधायकों के साथ बैठक करते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को पता था कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी जिसको लेकर उन्होंने सरकारी खजाने को खाली कर दिया। आप देख लीजिए किस स्थिति में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकारी खजाने को खाली कर दिया, लेकिन कोई बात नहीं है महिलाओं को हर महीने हम लोग ₹2500 देते रहेंगे।
Also Read- Delhi News: दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण से पहले मंत्रियों की आई सूची, जाने किसे बनाया जाएगा मंत्री।
- आतिशी ने दिया जवाब
रेखा गुप्ता के द्वारा आतिशी पर गंभीर आरोप लगाए जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 2015 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तो कुल बजट 30,000 करोड़ था। हमारी 10 साल की सरकार में यह बजट बढ़कर 77,000 करोड रुपए पहुंच गया। मुझे उम्मीद थी कि भाजपा जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी लेकिन उन वादों को पूरा करने की वजाय आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगा रही। हम सभी को पता है कि भारतीय जनता पार्टी जो भी वादे करती है उनका पूरा करने का काम नहीं करती है। इनका मकसद रहता है कि सत्ता में आओ और जनता को परेशान करो।
What's Your Reaction?