Deoband : द दून वैली की छात्राओं ने डी०आई०जी० (सहारनपुर) को बांधी राखी

रक्षाबंधन पारंपरिक रूप से सुरक्षा और स्नेह के बंधन का प्रतीक माना जाता है, और इस अवसर पर छात्राओं ने न केवल रक्षा सूत्र बाँधा, बल्कि समाज के रक्षकों पुलिस

Aug 8, 2025 - 23:09
 0  30
Deoband : द दून वैली की छात्राओं ने डी०आई०जी० (सहारनपुर) को बांधी राखी

देवबंद : रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर ‘द दून वैली’ की छात्राओं ने डी०आई०जी० अभिषेक सिंह (सहारनपुर), ए0डी0एम0 राम आसरे (सहारनपुर) तथा अंकुर वर्मा एस0डी0एम0 के कार्य स्थल पर जाकर उन्हें राखी बांधी। छात्राओं मे राखी बांधने का एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा था इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने राखी बंधवाते हुए छात्राओं को आश्वासन दिया कि यदि भविष्य मे कभी भी उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी तो वह एक भाई के समान उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे। 

रक्षाबंधन पारंपरिक रूप से सुरक्षा और स्नेह के बंधन का प्रतीक माना जाता है, और इस अवसर पर छात्राओं ने न केवल रक्षा सूत्र बाँधा, बल्कि समाज के रक्षकों पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार और सम्मान भी व्यक्त किया। छात्राओं में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह और गर्व का माहौल था। राखी बाँधते समय डी०आई०जी० अभिषेक सिंह ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि वे न केवल कानून व्यवस्था के रक्षक हैं, बल्कि जब भी आवश्यकता पड़ेगी, वे एक भाई की तरह हर छात्रा और महिला की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा,"आप सब हमारे लिए बहनों के समान हैं। आपकी मुस्कान और सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।"ए०डी०एम० राम आसरे ने भी कहा कि ऐसी पहलें समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं और प्रशासन और आम नागरिकों के बीच भरोसे का पुल बनाती हैं। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा, आत्म-निर्भरता और सामाजिक चेतना के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने कहा कि "इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में सामाजिक उत्तरदायित्व, संवेदनशीलता और नैतिक मूल्यों का विकास होता है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिर्फ अच्छे छात्र ही नहीं, अच्छे नागरिक भी बनें।" यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए एक सीख भी था कि पर्व केवल औपचारिकता नहीं होते, बल्कि वे रिश्तों को गहराने और समाज को जोड़ने का एक अवसर होते हैं। राखी के इस उत्सव ने प्रेम, सुरक्षा और कर्तव्यबोध का एक नया अध्याय रचा।

Also Click : Deoband : साइबर सेल ने ठगी के शिकार शाहनवीर के खाते में 61,000 रुपये कराए वापस, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow