हरदोई में भू-माफियाओं का बोलबाला: तालाबों पर अतिक्रमण, प्रशासन मौन, कांग्रेस कमेटी की पत्रकार वार्ता में BJP सरकार पर साधा निशाना। 

कांग्रेस कमेटी ने हरदोई शहर के एक दर्जन जनउपयोगी तालाबों पर भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के मुद्दे पर भाजपा ...

Jun 24, 2025 - 18:01
 0  36
हरदोई में भू-माफियाओं का बोलबाला: तालाबों पर अतिक्रमण, प्रशासन मौन, कांग्रेस  कमेटी की पत्रकार वार्ता में BJP सरकार पर साधा निशाना। 
हरदोई: कांग्रेस कमेटी ने हरदोई शहर के एक दर्जन जनउपयोगी तालाबों पर भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के मुद्दे पर भाजपा सरकार और जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोला। पत्रकार वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष और हरदोई सदर से कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि बीते आठ सालों में भू-माफियाओं ने तालाबों को पाटकर अवैध निर्माण कर लिया, जिससे शहर जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अनदेखी हो रही है।
कांग्रेस ने हरदोई देहात, नगर पालिका, और आसपास की ग्राम सभाओं में तालाबों पर अतिक्रमण के कई मामले उजागर किए।
  1. हरदोई देहात की गाटा संख्या 709 जिसमें कई किसानों के नाम जमीन दर्ज है इसी गाटा संख्या 709 में 709 छ रकबा 0.0510 तालाव के नाम दर्ज है भू माफियाओं ने इस तालाब पर प्लाटिंग कर दी है और अगर कोई शिकायत करता है तो भू माफियाओं द्वारा किसी अन्य खाली जमीन को तालाब की जमीन दिखाकर प्रकरण को बंद करवा देते हैं
  2. हरदोई एग्रीकल्चर की गाटा संख्या 1759 जो एक बड़ा नंबर है और कई काश्तकारो के नाम जमीन दर्ज है इस गाटा संख्या में कुछ केवट पट्टी भी है इन खेवट पट्टी में जलमग्न भूमि, तालाब दर्ज है लेकिन भू माफियाओं ने एक सोची समझी रणनीति के तहत कुछ किसानों के माध्यम से ज्यादा तर जमीन पर प्लाटिंग कर दी है भू माफियाओं ने काश्तकार लोगो से दर्ज रकबे से अधिक जमीन विक्रय करा कर क्रेताओं को कब्जा जलमग्न भूमि, दर्ज तालाबों पर करा दिया है जिसकी जांच अति आवश्यक है।
  3. जिला हरदोई की ग्राम सभा हरदोई देहात की गाटा संख्या 1661,1652,1642,1643,1644,1645,1646,1647,1648 राजस्व अभिलेख में तालाब में दर्ज है व 1652 मरघट व 1651 आबादी के रूप में दर्ज है। 

मई 2025 में की गई शिकायत की जांच आख्या में यह साफ तौर पर माना गया है कि जो हरदोई देहात के नौ तालाब है उन पर प्लाटिंग कर अतिक्रमण हो चुका है अवैध इमारतें खड़ी हैं। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

आपको बताते चले कि यह अब तक का सरकारी जमीन बेचने का सबसे बड़ा मामला है भू माफियाओं ने एक सोची समझी रणनीति के तहत तालाब के समीप स्थित नंबर गाटा संख्या 1640,1641,1650,1651, 1652क,1653,1656,1659, 1661क, जो कि पूर्व में हिफाजत अली, रियासत अली, लियाकत अली, गुलज़ार अली, पुत्र मुन्नू व नफीसा पत्नी मुन्नू निवासी हरदोई का नाम खतौनी में दर्ज था इन सभी ने अपने जीवनकाल में ही अपनी समस्त जमीन पर प्लाटिंग कर विक्रय कर दी थी और जिन लोगों को जमीन विक्रय की थी वो आज भी इन गाटा संख्याओ पर मकान बना कर नियम पूर्वक रह रहे हैं। 

कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की और चेतावनी दी कि यह सरकारी जमीन बेचने का सबसे बड़ा मामला है। पत्रकार वार्ता में जमील अहमद अंसारी, साधू सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, श्रीप्रकाश मिश्रा, राजेश पाण्डेय सहित कई नेता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।