Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (विकास) की समीक्षा बैठक।
जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (विकास) की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की ...
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (विकास) की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की पोर्टल पर प्रगति की अनवरत निगरानी की जाये। विभागीय योजनाओं को शासन के लक्ष्यों के अनुरूप पूरा किया जाये। पीएम सूर्यघर योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति बनाये रखी जाये।
बिजली विभाग को उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी आपूर्ति लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाये। पीडी डीआरडीए को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आवास योजना के आवासों की प्रगति बढ़ाई जाये। फेमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये। 15वें वित्त व राज्य वित्त में भुगतान को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों की तार फेंसिंग कार्य तेजी से कराया जाये।
ऑपरेशन मैदान के अंतर्गत कार्य में प्रगति लायी जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि पोर्टल पर ख़राब रैकिंग आने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi News: प्रदेश के कृषि स्नातकों हेतु स्वरोजगार का सुनहरा अवसर।
What's Your Reaction?