हरदोई आईएनए न्यूज़: तालाब में कार पलटने से 1 महिला आरक्षी की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहर ।
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कासिमपुर में तैनात उप निरीक्षक प्रवीण सिंह व शशि सिंह के द्वारा मुकदमा संख्या 283/24धारा 87/137(2)बीएनएस के सम्बन्ध में पीड़िता के बयान न्यायलय से कराकर वापस लौटते समय थाना कासिमपुर पर तैनात पैरोकार आरक्षी शुभम कुमार, आरक्षी मनोज कुमार को लेकर प्राइवेट वाहन से वापस गौसगंज चौकी पर आएऔर वहां से सरकारी जीप लेकर थाना कासिमपुर के लिए रवाना हुए।
रानी फूड के पास पहुँचे कि अचानक सरकारी जीप अनियत्रित होकर तालाब में जा गिरी और पलट गई.जिसमे तीन पुलिस कर्मी सहित एक आरक्षी महिला शशि सिंह बुरी तरह घायल हो गए, स्थानीय पुलिस कर्मियों के द्वारा उपचार हेतु निजी चिकित्सालय पर लाया गया, जिसमे शशि सिंह व शुभम कुमार काफ़ी सीरियस होने के कारण बेहतर उपचार के लिए सीएचसी संडीला ले आया गया, जहाँ पर उपचार के दौरान महिला आरक्षी शशि की दर्दनाक मौत हो गई अन्य पुलिस कर्मियों का अभी उपचार चल रहा है।
इसे भी पढ़ें:- फर्रूखाबाद केस: मंदिर में पूजा करने गईं 2 लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले, 'मर्डर या सुसाइड' में उलझी पुलिस
तो वही पुलिस महकमा शोक में डूबा हुआ है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस पूरे घटना क्रम को संज्ञान लेते हुए आनन फानन में घटना स्थल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों का हाल चाल जाना तथा बेहतर उपचार हेतु आदेशित किया,और उनके जख्मों पर मरहम भरने जैसा कार्य किया और जीने का हौसला बढ़ाया।
#हरदोई_आईएनए_न्यूज़: तालाब में कार पलट जाने से 3 पुलिसकर्मी जख़्मी तथा 1 महिला आरक्षी की मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर @hardoipolice#hardoipolice https://t.co/42ZFRBiBWm pic.twitter.com/Or3xDfxlHW — INA Hardoi News (@inahardoinews) August 28, 2024
What's Your Reaction?