हरदोई आईएनए न्यूज़: उधोग व्यापार बंधु की बैठक में विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत।
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उधोग व्यापार बंधु की बैठक में माधोगंज नगर की मुख्य सड़क सदर बाजार, बिलग्राम से सेमरा चौराहे तक सड़क की खस्ता हाल पश्रर अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर अविलंब कार्यवाही का निर्देश दिया।
नवल माहेश्वरी प्रदेश मंत्री उप्र उधोग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी शाशन द्वारा माधोगंज बघौली रोड पर स्थित उधोगो को 24घंटे विधुत आपूर्ति दिलवाये जाने पर आभार व्यक्त एवम् रोईया पावर हाऊस से उधोग के सप्लाई में आ रही दिक्कत से अवगत कराया।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई आईएनए न्यूज़: तालाब में कार पलट जाने से 3 पुलिसकर्मी जख़्मी तथा 1 महिला आरक्षी की मौत से पूरे पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
जिसके निराकरण के लिए जिलाधिकारी ने विधुत अधिकारी को अविलंब कार्य करने का आदेश दिया उधोग व्यापार बंधुओं की बैठक उधोग एवं व्यापार की समस्या निस्तारण का सबसे बेहतरीन मंच है जिलाधिकारी द्वारा 90%समस्यो का निराकरण कराया जाता है बैठक के सफल आयोजन को लिए उधोग उपायुक्त हर्ष प्रताप सिंह सहित सभी अधिकारियों का आभार धन्यवाद वरिष्ठ उधोग पति बालकृष्ण जिंदल, विमलेश मिश्रा, प्रदीप गुप्ता,अलका ब्रेड,जीतू ओमर महामंत्री व्यापार मंडल माधोगंज उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?