गाजीपुर आईएनए न्यूज़। बिजली विभाग कुर्क- बिजली विभाग के कार्यालय को किया गया सीज, जाने क्या है पूरा मामला।
रिपोर्ट- महताब आलम
- सिविल कोर्ट के आदेश पर 1 माह के लिये किया गया सीज।
- शहर के लाल दरवाजा स्थित बिजली विभाग का कार्यालय सीज।
- उपभोक्ता को क्षतिपूर्ति न देने पर कोर्ट ने दिया सीज करने का आदेश।
- सीज किये गये कार्यालय मे है अधीक्षण अभियंता,मीटर रीडर,बिल जमा करने का ऑफिस।
- कोर्ट के आदेश पर 1 माह के लिये कुर्क किया गया बिजली विभाग का कार्यालय।
खबर गाजीपुर से है।जहां बिजली विभाग के कार्यालय को कुर्क किया गया है।गाजीपुर सिविल कोर्ट के आदेश पर बिजली विभाग के कार्यालय को 1 माह के लिये सीज किया गया है।अदालत के आदेश पर शहर के लाल दरवाजा स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का कार्यालय सीज किया गया है।एक उपभोक्ता को क्षतिपूर्ति न देने पर कोर्ट ने विभाग के कार्यालय को सीज करने का आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें;- आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस: मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कोलकाता व हावड़ा छावनी में तब्दील
जिसके अनुपालन मे ये कार्यवाही की गयी।सीज किये गये कार्यालय मे है अधीक्षण अभियंता,मीटर रीडर और बिल जमा करने का ऑफिस है।बताया जा रहा है की वर्ष 1980 मे बाबू लाल नामक उपभोक्ता का बिजली का कनेक्शन काट दिया था।जिसके खिलाफ उपभोक्ता ने अदालत मे याचिका दाखिल की थी।अदालत ने बिजली विभाग को वर्ष 1980 से वर्ष 2014 तक उपभोक्ता को 4 हजार रुपये प्रतिमाह क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया था।विभाग द्वारा उपभोक्ता को क्षतिपूर्ति न देने पर कोर्ट ने बिजली विभाग कार्यालय को 1 माह के लिये कुर्क करने का आदेश दिया।जिसके अनुपालन मे कार्यालय को सीज किया गया।
What's Your Reaction?