हरदोई: एसपी ने एक दरोगा को किया सस्पेंड, नोटिस जारी
हरदोई।
जिले के थाना मल्लावां में नियुक्त उपनिरीक्षक रामलाल सोनकर को एसपी ने शिकायत सही पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया। दरोगा के विरुद्ध एक मामले को लेकर शिकायतकर्ता से अनुचित लाभ/उत्कोच लेने के आरोप लगाये गये थे। जिसकी प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी संडीला द्वारा की गयी और इस जांच में दोषी पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा उ.नि. रामलाल सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें - आरोपी को 7 वर्ष के लिए सश्रम कारावास
साथ ही परिनिंदा प्रविष्टि (मिसकंंडक्ट) प्रदान किये जाने की नोटिस जारी की गयी है। एसपी ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो। विधि के प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले भी एसपी द्वारा अपनी कार्य के प्रति शिथिलता बरतने और रिश्वत लेने के मामले में पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।
What's Your Reaction?