हरदोई: 4 महीने से ड्यूटी से नदारद पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीओ को जांच सौंपी
हरदोई।
जिले में लगभग 4 महीने से अपनी ड्यूटी से नदारद मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक मुख्य आरक्षी को सस्पेंड कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिजर्व पुलिस लाइन, हरदोई में तैनात मुख्य आरक्षी रामविलास 12 मार्च से 3 दिनों के आकस्मिक अवकाश पर रवाना हुए थे। इनके द्वारा 15 मार्च को अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित होने के आरोप में एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा मुख्य आरक्षी रामविलास को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। इस सम्बंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी अपराध को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।
What's Your Reaction?