Sambhal News: बारात चढ़त के दौरान ग्रामवासियो ने बारातियों को पीटा, छह घायल। 

सम्भल में मुरादाबाद से सम्भल बारात आई थी। बारात चढ़त के दौरान बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच बारात देख रहे ग्रामीणों की भीड़ ...

Apr 21, 2025 - 11:41
 0  378
Sambhal News: बारात चढ़त के दौरान ग्रामवासियो ने बारातियों को पीटा, छह घायल। 

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल (sambhal) में मुरादाबाद से सम्भल बारात आई थी। बारात चढ़त के दौरान बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच बारात देख रहे ग्रामीणों की भीड़ से किसी ने बारातियों के ऊपर धूल मिट्टी फेंक दी। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर बारातियों व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों व ग्रामीणों के बीच लात घूसे, लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान बारात पक्ष के छह लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। 

Also Read- Lucknow News: योगी सरकार ने उठाया पारदर्शिता की ओर बड़ा कदम- 61 लाख लाभार्थियों का होगा पुनः सत्यापन।

बताते चले कि अनोज पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम असलातपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद की बारात ग्राम शाहबाजपुर सुरा नगला थाना सम्भल में धर्मवीर के घर पर आई थी। बारात चढत के दौरान दूल्हा के भाई मुकेश, राजेश, अनूप जयसिंह आकाश विकेश अन्य बारातियों के साथ डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच बारात देख रहे ग्रामीणों की भीड़ से बारातियों के ऊपर धूल मिट्टी फेंक दी। बारातियों द्वारा विरोध करने पर ग्रामीणों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बारातियों व‌ ग्राम वासियों में लात घुसे, लाठी डंडे चले, जिसमें बाराती पक्ष के मुकेश, राजेश, अनूप, जय सिंह, आकाश और विकेश घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। ग्राम के जिम्मेदारों व्यक्तियों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और दुल्हन की विदायगी कराई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।