Hardoi News: नहर में पानी ना आने से किसान परेशान, फसले हो रही बर्बाद, जिम्मेदार अधिकारी मौन- इम्तियाज अली
शाहाबाद थाना मझिला क्षेत्र से गुजरने बाली शारदा नहर मे इन दिनों पानी नही है नहर मे पानी ना आने से किसान परेशान है और किसानो की गेहूं....
रिपोर्ट- अमित त्रिपाठी
हरदोई। शाहाबाद थाना मझिला क्षेत्र से गुजरने बाली शारदा नहर मे इन दिनों पानी नही है नहर मे पानी ना आने से किसान परेशान है और किसानो की गेहूं सरसो गन्ना की फ़सल मे पानी लगने को नहर मे पानी नही आ रहा है हरदोई जिले के शाहाबाद और आसपास के गांवों में किसानों को सिंचाई के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शारदा नहार लखनऊ ब्रंच नहर में पानी न आने से आलू और सरसों जैसी फसलों की सिंचाई ठप पड़ी है। किसान परेशान हैं, क्योंकि उनकी फसलें पानी के लिए तरस रही हैं।
Also Read- Hardoi News: स्कूल में छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक।
अयारी पारा कैमी तारा गाव उमरोली सुंदरपुर धनवार जैसे गांवों के किसानों ने बताया कि इस समय आलू गन्ना गेहूं सरसों जैसी फसलों को सिंचाई की अत्यंत आवश्यकता है। किसानों का कहना है कि आलू की फसल को हर हफ्ते पानी चाहिए होता है, लेकिन नहर में पानी न होने की वजह से उनकी फसलें सूख रही हैं प्रशासन की अनदेखी से किसानों में नाराजगी किसान अनूप यादव ने बताया कि उनकी गन्ना गेहूं सरसो आलू की फसल नहर के किनारे है, लेकिन पानी न मिलने के कारण फसल खराब हो रही है।
What's Your Reaction?