Hardoi News: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग- गृहस्थी सहित एक मवेशी हुआ जलकर खाक, दूसरा मवेशी गंभीर रूप से झुलसा।
थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से एक घर में लगी आग ने दूसरे को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गृहस्थी सहित एक मवेशी की....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
कुम्हारनपुरवा /अरवल। थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से एक घर में लगी आग ने दूसरे को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गृहस्थी सहित एक मवेशी की आग से झुलस कर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुम्हारनपुरवा मजरा बेहथर निवासी राम सिंह पुत्र लटूरी अपने गेहूं की मड़ाई के लिए सपरिवार खेतों में गया था और घर में कोई नहीं था। ग्राम वासियों ने दोपहर लगभग 11:00 बजे घर से धुआं उठता देखा, जिसकी सूचना ग्राम वासियों द्वारा राम सिंह को दी गई।
जब तक राम सिंह अपने परिवार के साथ घर वापस लौटता तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया और घर में आग की लपटें उठने लगीं । आग के विकराल रूप ने पड़ोसी दिनेश पुत्र जयराम के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना थाना अरवल को दी गई, जिस पर बीते शनिवार को थाने को उपलब्ध कराया गया दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और दमकल कर्मियों तथा ग्राम वासियों के सम्मिलित सहयोग से आज पर काबू पाया गया।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक।
आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने देखा की आग लगने से राम सिंह की एक भैंस की मौत हो चुकी थी ,जबकि दूसरी भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पीड़ित राम सिंह एवं दिनेश के घर का सारा सामान तथा अनाज जलकर राख हो गया। ग्राम वासियों ने बताया कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को भी दे दी गई है।
What's Your Reaction?