Kanpur News: चुन्नीगंज से अंबेडकर प्रतिमा नाना राव पार्क तक पदयात्रा का आयोजन।
राष्ट्रवादी स्वच्छकार परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष देव कबीर ने बताया कि बाबासाहेब अंबेडकर का जन्मोत्सव सारे विश्व में मनाया....

कानपुर। भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रवादी स्वच्छकार परिषद के तत्वावधान में डॉ अंबेडकर प्रतिमा सुदर्शन नगर चुन्नीगंज से डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा नाना राव पार्क तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अमर रहें, भारतीय संविधान निर्माता की जय हो, बोलो भैया बोलो जय भीम बोलो आदि नारे लगाते हुए लाल इमली, परेड ,बड़ा चौराहा होती हुई नाना राव पार्क पहुंची जहां पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत एक विचार गोष्ठी के रूप में यह यात्रा परिवर्तित हो गई ।
राष्ट्रवादी स्वच्छकार परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष देव कबीर ने बताया कि बाबासाहेब अंबेडकर का जन्मोत्सव सारे विश्व में मनाया जाता है। अप्रैल माह को लोग अंबेडकर माह के रूप में मनाते हैं। डॉ बाबासाहेब अंबेडकर भारत के ऐसे महापुरुष हैं जो विश्व में सर्वाधिक चर्चित एवं पूजनीय हैं सभी वर्ग धर्म और जाति के लोग उनका सम्मान करते हैं। हर बढ़ते हुए वर्षों में उनका सम्मान और दायरा दोनों ही बढ़ता जा रहा है। सरकार भी उनका सम्मान करने में पीछे नहीं रहती है।
इसी क्रम में राष्ट्रवादी स्वच्छकार परिषद ने पदयात्रा के माध्यम से भारत रत्न ज्ञान सूर्य बाबा साहब अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का काम किया है। विचार गोष्ठी के समापन पर मिष्ठान वितरण के उपरांत यह यात्रा बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
यात्रा में प्रमुख रूप से डब्लू वाल्मीकि,कुंवर जीत,सतीश समुद्रे,चमन बिरहा,संजय टेकला, सतीश कुमार, प्रियांशु चौधरी, पृथ्वी, कुणाल, सुनील उर्फ सोनू, अमित वाल्मीकि, जयचंद, प्रशांत कुमार, धीरज वाल्मीकि, अविनाश, सत्यव्रत अंबेडकर, गोलू, मुकेश लौंग वर्षा, मुकेश परिहार, जीतू कैथल, संतोष,अमरनाथ सुदर्शन, नैतिक, अरुण हजारिया, प्रकाश दिल्लीवाल, रामचंद्र, गोपाल भारती, अविनाश, आजाद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






