Hardoi News: भाई के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस द्वारा चार लोगों को किया गया गिरफ्तार, हुई वैधानिक कार्रवाई।
भाई के साथ गाली गलौज एवं मारपीट के आप पर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरपालपुर। भाई के साथ गाली गलौज एवं मारपीट के आप पर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र नारायन निवासी ग्राम जोधनपुरवा थाना हरपालपुर द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर अवगत कराया गया कि प्रार्थी के भाई के साथ जतिन सिंह, धीरेंद्र सिंह, आकाश सिंह पुत्रगण राजा बक्श सिंह निवासी गाना बेहटा रमपुरा थाना हरपालपुर एवं अवि उर्फ अभि पुत्र अशोक सिंह ग्राम महमदपुर थाना अरवल द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट की गई है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थानाध्यक्ष बालकृष्ण मिश्र द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को आदेशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बालकृष्ण मिश्रा के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक विजय शुक्ला, कांस्टेबल ओमप्रकाश मौर्य, कांस्टेबल शिवलाल एवं कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।
Also Read- Hardoi News: हरदोई में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर छापा, डेढ़ लाख की दवाइयां जब्त।
What's Your Reaction?