हरदोई: आपसी विवाद में मारपीट, गोली लगने की बात को पुलिस ने नकारा
बुधवार को गांव भदेउरा में विनोद पुत्र रामराज व अजय पुत्र रामसागर के बीच आटा चक्की पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में घर आकर दोबारा मारपीट....
By INA News Hardoi.
थाना हरियावां क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस बीच गोली लगने की बात कुछ लोगों द्वारा कही जा रही थी लेकिन पुलिस की जांच में गोली लगने की बात झूठ निकली। बुधवार को गांव भदेउरा में विनोद पुत्र रामराज व अजय पुत्र रामसागर के बीच आटा चक्की पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।
इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में घर आकर दोबारा मारपीट हुई, जिससे इस घटना में रामनरेश गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता, ऊषा पत्नी रामनरेश गुप्ता को चोटें आईं। जिन्हें इलाजे के लिए अस्पताल भेजा गया। उधर, पुलिस ने घटना की गहनता से जांच की और बताया कि इस मामले में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की। बहरहाल, पुलिस ने गोली लगने की बात से इनकार किया है।
What's Your Reaction?