Murder: इंस्टाग्राम पर रील बनाने और अनजान नंबर से कॉल आने से पत्नी की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

दोनों के तीन बेटियां वंशिका (10), अंशिका (6) व प्रियांशी (3) हुईं। राजू टैक्सी चलाने का काम करता है। दो माह पूर्व राजू और सीमा तीनों बेटियों को लेकर उनके साथ गांव के बरात घर में रहने लगे। मंगलवार सुबह जब काफी ...

Dec 12, 2024 - 00:35
 0  15
Murder: इंस्टाग्राम पर रील बनाने और अनजान नंबर से कॉल आने से पत्नी की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

By INA News Meerut.

लखवाया गांव में मंगलवार सुबह टैक्सी चालक राजू ने शक में अपनी पत्नी सीमा (30) की तीन बेटियों के सामने ईंट से वार कर और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इंस्टाग्राम पर रील बनाने और अनजान नंबर से कॉल आने पर सोमवार रात दंपती में झगड़ा हुआ था। सीमा के भाई दीपक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। कमरे में सीमा का खून से सना शव फोल्डिंग पर पड़ा था। पास में ही पड़ी ईंट व चाकू पर खून लगा हुआ था। मां विमला की चीख सुनकर परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर दौड़े।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने परिजनों से पूछताछ करते हुए सबूत एकत्र किए। विमला ने बताया कि हत्यारोपी उसकी बेटी पर बेवजह शक करता था।  कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित शोभापुर चौकी क्षेत्र के लखवाया गांव निवासी विमला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 वर्ष पूर्व प्रयागराज निवासी राजू पुत्र चहन सिंह से हुई थी। दोनों रोहटा रोड पर फाजलपुर में रहने लगे।

यह भी पढ़ें: हरदोई: आपसी विवाद में मारपीट, गोली लगने की बात को पुलिस ने नकारा

दोनों के तीन बेटियां वंशिका (10), अंशिका (6) व प्रियांशी (3) हुईं। राजू टैक्सी चलाने का काम करता है। दो माह पूर्व राजू और सीमा तीनों बेटियों को लेकर उनके साथ गांव के बरात घर में रहने लगे। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक सीमा कमरे से बाहर नहीं आई तो उसने अंदर जाकर देखा। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। सीमा के भाई दीपक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी मिली कि सीमा इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। हत्या से पहले सीमा ने 24 घंटे में 13 रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। अलग-अलग रील पर लोगों के कमेंट भी आए हुए थे। सर्विलांस पुलिस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक कर रही है। बड़ी बेटी वंशिका ने बताया कि उसकी मां के नंबर पर एक अनजान नंबर से किसी युवक की कॉल आई थी।

यह भी पढ़ें: हरदोई: 1 निरीक्षक व 4 SI के तबादले, 1 निरीक्षक लाइन हाजिर, 8 अन्य कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

अनजान की कॉल आने पर पिता ने मां पर चिल्लाना शुरू कर दिया था। दोनों में कहासुनी होने लगी थी। इसी बीच पिता ने मां को पीटना शुरू कर दिया। वह अपनी दोनों बहनों के साथ कंबल के अंदर से देख रही थी। लेकिन पिता ने धमकाकर सोने के लिए कहा। हत्या करने के बाद राजू अपना व सीमा का मोबाइल लेकर फरार हो गया। तीन वर्षीय मासूम प्रियांशी को पता नहीं कि उसकी मां इस दुनिया में नहीं रही है।

वह सुबह के समय भूख लगने पर अपनी मां के पास पहुंची और स्तनपान करने लगी। प्रियांशी की नानी ने स्तनपाल करता देख बच्ची को गोद में उठा लिया। बताया जाता है कि राजू के सिर पर पत्नी को जान से मारने का खून सवार था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने ईंट से कई वार किए। सीमा घायल होकर फोल्डिंग पर गिर गई। इसके बाद राजू ने महिला का चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद भी उसकी सांस चल रही थी। उसने अपनी जान बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया। फर्श पर चारों तरफ खून बिखरा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow