हरदोई: डीआरएम राजकुमार ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को निर्देशित किया

हरदोई स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया। रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य में कई तकनीकी समस्याएं आ रही है। किसी भी पुराने स्टेशन को नया बनाने का प्रयास थोड़ा मुश्किल होता है। 1 घंटे से अधिक सम...

Dec 12, 2024 - 00:47
 0  53
हरदोई: डीआरएम राजकुमार ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को निर्देशित किया

By INA News Hardoi.

मुरादाबाद डीआरएम राजकुमार सिंह बुधवार की सुबह हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां लगभग 1 घंटे तक डीआरएम ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। डीआरएम राजकुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका यह निरीक्षण सुरक्षा संरक्षा को बेहतर बनाने के लिए था। रेल अधिकारियों को रेल ट्रैक की सुरक्षा और ट्रेनों के संचालक को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: आपसी विवाद में मारपीट, गोली लगने की बात को पुलिस ने नकारा

हरदोई स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया। रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य में कई तकनीकी समस्याएं आ रही है। किसी भी पुराने स्टेशन को नया बनाने का प्रयास थोड़ा मुश्किल होता है। 1 घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण करने के बाद डीआरएम अपनी स्पेशल ट्रेन से बालामऊ की ओर रवाना हो गए। डीआरएम ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्वाइंट्स की गहनता से जांच की।

यह भी पढ़ें: Murder: इंस्टाग्राम पर रील बनाने और अनजान नंबर से कॉल आने से पत्नी की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

इस दौरान अधिकारियों को साथ सुरक्षा और संरक्षा को बेहतर बनाये जाने को लेकर अधिकारियों के सुझाव को समझा। डीआरएम ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को निर्देशित किया। कहा कि  स्टेशन निर्माण में फिलहाल वक्त लगेगा। डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर अवैध कैंटीन को लेकर कहा कि शिकायत प्राप्त होगी तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि हरदोई में ऐसा कुछ होता है तो इसकी लिखित शिकायत अधिकारियों से की जाए, जिस पर कार्रवाई की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow