Hardoi News: हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन- अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका पर हुई चर्चा, होनहार बच्चों को किया गया पुरस्कृत।
ब्लॉक संसाधन केंद्र अहिरोरी में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव (Hamara Aangan Hamare Bachche) का आयोजन किया....

Hardoi News: ब्लॉक संसाधन केंद्र अहिरोरी में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव (Hamara Aangan Hamare Bachche) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मवीर सिंह पन्ने (dharmaveer sinh panne)ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी एवं सहायक विकास अधिकारी मेवाराम के द्वारा सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
उत्सव में खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी उदयभान यादव के द्वारा उत्सव के महत्व एवं शासन के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। मंच का संचालन कर रहे नोडल संकुल शिक्षक संजीव मिश्रा के द्वारा उत्सव आयोजित करने के उद्देश्य, जन समुदाय का आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों से जुड़ाव एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति के बारे में चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि धर्मवीर सिंह पन्ने ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी द्वारा विद्यालयों को निपुण बनाने में शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई तथा और मनोयोग के साथ प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी मेवाराम के द्वारा शिक्षकों को जन सहयोग प्राप्त करते हुए निरंतर बेहतर कार्य करते रहने की प्रेरणा दी गई। प्रभारी बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी रेखा चौधरी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा में भूमिका के बारे में बताया गया।
उत्सव में ब्लॉक के डाइट मेंटर आनंद द्विवेदी के द्वारा बच्चों को उनके स्तर के अनुकूल गतिविधियों एवं सहायक शिक्षण सामग्रियों का प्रयोग करते हुए सिखाने पर बल दिया गया ।कार्यक्रम में एस आर जी श्री आशीष मिश्रा के द्वारा व्यवहारिक समस्याओं पर चर्चा की गई। उत्सव में विभिन्न न्याय पंचायतों के कक्षा 1 ,कक्षा 2 एवं बाल वाटिका के निपुण लक्ष्य करने वाले होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
Also Read- Hardoi News: श्री रूद्र महायज्ञ- 17 फरवरी को अहिरोरी से निकलेगी भव्य कलश यात्रा।
कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरोरी एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उत्सव में समस्त एआरपी, नोडल शिक्षक संकुल, नोडल अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अभिभावकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव पाल, प्रसून तिवारी,संजीव मिश्रा, ओम प्रकाश ,अशोक सिंह, श्वेता सिंह, सुनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






