Hardoi News: प्रतिभा व उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
स्वामी कल्याणानन्द महाविद्यालय व राजेंद्र सिंह इण्टर कॉलेज (Rajendra Singh Inter College) न्योरादेव हरदोई के संयुक्त तत्वाधान में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह ...

Hardoi News: स्वामी कल्याणानन्द महाविद्यालय व राजेंद्र सिंह इण्टर कॉलेज न्योरादेव हरदोई के संयुक्त तत्वाधान में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पल्लवी सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों में पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री ने सभी छात्रों को नियमित और संयमित जीवन जीने की सीख दी सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मुख्य रूप से देवशीष सिंह प्राथमिक विद्यालय कंजहारा, राजीव सिंह प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर, भानु प्रताप सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय बावन, मोहित त्रिपाठी, अरुण बाजपेयी, राजीव वर्मा, आलोक कुमार, पंकज सिंह, सूर्य प्रकाश मिश्रा, अनुज रावत आदि वरिष्ट शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया व उनके उत्कृष्ठ कार्यों की प्रशंसा की गई। राजेन्द्र सिंह इण्टर कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र निर्भय यादव को 94% व तनु सिंह कक्षा 12 को 90% अंक प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य द्वारा स्मार्टफ़ोन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन हर्ष वर्धन सिंह द्वारा शिक्षा,शिक्षक व विध्यार्थी के गहन सम्बन्धो पर विस्तृत चर्चा व आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। उक्त कार्यक्रम में हृदयेश वर्धन सिंह,यश वर्धन सिंह,पीयूष वर्धन सिंह,इंद्रेश सिंह,अभिषेक सिंह,मृदुला सिंह,लवजीत सिंह,विकल सिंह,फरहान आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






