एसिड अटैक: शादी तय होने पर प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगरा।
आगरा जिले से सभी को हैरान कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। अक्सर आपने सुना होगा कि मोहब्बत में प्रेमी प्रेमिका पर तेजाब फेंकने की हिमाकत करता है लेकिन यहां मामला जरा उल्टा है। एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर तेज फेंकने की जुर्रत कर डाली। ऐसा उसने इसलिए किया ताकि उसके प्रेमी का चेहरा खराब हो जाये और उससे और कोई लड़की शादी न करे। फिलहाल, आरोपी प्रेमिका अभी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस का यह भी दावा है कि गिरफ्तार प्रेमिका ने पहले खुद पीड़िता बनकर डॉयल 112 पर कॉल किया था।
प्रेमिका ने पूंछतांछ में बताया कि वो शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं लेकिन वह नहीं चाहती थी कि उसका प्रेमी किसी और लड़की से शादी करे। प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि पहले उसने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया था लेकिन जब उसका प्रेमी उससे मिलने नहीं आया तो उसका चेहरा तेजाब से जलाने की साजिश रची। जिससे चेहरा खराब होने पर उससे कोई और लड़की शादी के लिए तैयार नहीं होगी। पुलिस के मुताबिक, हरिपर्वत थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में 27 जुलाई की दोपहर में महिला ने अपने प्रेमी दुकानदार पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा, हाथ और पेट झुलस गया था। प्रेमी दुकानदार की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें - राजा भइया ने लिया सीएम योगी का आशीर्वाद, चर्चाओं का बाजार गर्म
जांच में पता चला कि एक महिला ने भी खुद डायल 112 पर तेजाब फेंकने की शिकायत की थी लेकिन महिला पुलिस को नहीं मिली। इस पर खोजबीन करके पुलिस उस महिला तक पहुंची तो पूरा मामला जानकर पुलिस के होश उड़ गए। हरिपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह के मुताबिक, दुकानदार ने बताया कि छह पहले अपने उसकी महिला से दोस्ती हुई थी। महिला का पति उसे पीटता था और आए दिन झगडे़ करता था। जिससे वो परेशान थी। एक दिन वह महिला उसकी दुकान पर आई तो बहुत परेशान थी। जिस पर उसे महिला पर तरस आ गया ल और इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे। प्रेमी दुकानदार भी उसकी आर्थिक मदद करने लगा। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई।उधर, गिरफ्तार प्रेमिका ने बताया कि मैं नहीं चाहती थी कि प्रेमी किसी और लड़की से शादी करे क्योंकि जब मैंने युवक से शादी के लिए कहा तो उसने मुझसे मना कर दिया। जिसके बाद हम दोनों की मोबाइल पर बातें बंद हो गईं। अब प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी की बात बताई तो मुझे बहुत गुस्सा आया। मैंने अपने प्रेमी को सबक सिखाने की ठान ली। सोचा कि यदि तेजाब फेंककर उसका चेहरा खराब कर देंगे तो उसका रिश्ता टूट जाएगा इसलिए मैं 3 दिन पहले तेजाब खरीदकर लाई थी। मैं लगातार 3 दिन से युवक को अपने घर बुला रही थी लेकिन वह नहीं आया। जिसके बाद मैं उसकी दुकान पर ही तेजाब लेकर पहुंची लेकिन प्रेमी को मेरी हरकत पर शक हो गया था क्योंकि मैंने एक हाथ दुपट्टे के पीछे रखा था इसलिए मेरे तेजाब फेंकने पर वो पूरी तरह झुलसने से बच गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?