Gorakhpur News : एमजीयूजी परिसर में राष्ट्रपति में रोपा रुद्राक्ष का पौधा
पौधरोपण मंचीय कार्यकम से पूर्व हुआ। मंच पर कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर राज्यपा...

By INA News Gorakhpur.
गोरखपुर : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में मंगलवार को आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपकर अपनी स्मृतियों को परिसर में बसा दिया।पौधरोपण मंचीय कार्यकम से पूर्व हुआ। मंच पर कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय की फॉर्मूलरी की पहली प्रति और ‘संकल्प से सिद्धि पॉलिसी’ की पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट की। इसके पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में स्वागत संबोधन करते हुए एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय दिग्विजयनाथ जी और महंत अवेद्यनाथ जी के विचारों का मूर्त रूप है। इसका लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए विद्यार्थियों को सशक्त बनाने का है।
What's Your Reaction?






