हरदोई: कर्ज में दबे सब्जी विक्रेता ने स्वयं के साथ लूट की झूठी साजिश रची, पुलिस ने राज खोला
कर्जदारों द्वारा लगातार अपने रुपयों की मांग की जा रही थी। जिससे बचने के उद्देश्य से गुलशेर उपरोक्त द्वारा असत्य एवं तथ्यहीन मनगढंत कहानी बनाकर बन्धक बनाकर लूट करने की झूठी घटना दिनांक 30 दिसंबर की बताकर मीडिया के माध्यम से प्रसारित कराया गया। गुलशेर उपरोक्त द्वारा थाना स्थानी...

By INA News Hardoi.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर थाना माधौगंज क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति से रुपये लूटने की वायरल खबर के संबंध में क्षेत्राधिकारी बिलग्राम ने बताया कि गुलशेर पुत्र मो. उमर निवासी चिकहिया मो. अम्बेडकरनगर कस्बा व थाना माधौगंज जनपद हरदोई सब्जी विक्रेता है।
जो कि बिलग्राम मण्डी व माधौगंज मण्डी से सब्जी लाकर कस्बा माधौगंज में विक्रय करता है। बिलग्राम व माधौगंज के विभिन्न आढतियों का लगभग 1.30 लाख रुपये व अपने मित्र प्रवीण के 20 हजार रुपये उधारी हो जाने के कारण तथा दीपावली के समय जुआ मे लगभग 35 हजार रुपया हार जाने के कारण व्यापार अव्यवस्थित हो गया था।
Also Read: जल, थल और नभ तीनों स्तर पर होगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा: डीजीपी
कर्जदारों द्वारा लगातार अपने रुपयों की मांग की जा रही थी। जिससे बचने के उद्देश्य से गुलशेर उपरोक्त द्वारा असत्य एवं तथ्यहीन मनगढंत कहानी बनाकर बन्धक बनाकर लूट करने की झूठी घटना दिनांक 30 दिसंबर की बताकर मीडिया के माध्यम से प्रसारित कराया गया। गुलशेर उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय पर अथवा अन्य किसी भी माध्यम से पुलिस को लूट की सूचना नही दी गई थी। गुलशेर उपरोक्त द्वारा झूठी घटना प्रसारित करना स्वीकार किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
What's Your Reaction?






