हरदोई: पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया, महिला ने एसपी से की शिकायत, जांच एएसपी को सौंपी

थाना बेहटा गोकुल क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरौली में प्रथम पक्ष के प्रवीण कुमार वाजपेयी उर्फ लालू पुत्र विद्याराम बाजपेयी निवासी ग्राम लालपुर थाना बिलग्राम हरदोई व द्वितीय पक्ष के सुरेश भण्डारी पुत्र सते...

Dec 14, 2024 - 01:04
 0  71
हरदोई: पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया, महिला ने एसपी से की शिकायत, जांच एएसपी को सौंपी

By INA News Hardoi.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर एक युवक के आत्महत्या करने के संबंध में वायरल की जा रही है। इस संबंध में एएसपी ने बताया कि जो वीडियो वायरल की जा रही है वह 10 अक्टूबर का है जिसमें थाना बेहटा गोकुल क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरौली में प्रथम पक्ष के प्रवीण कुमार वाजपेयी उर्फ लालू पुत्र विद्याराम बाजपेयी निवासी ग्राम लालपुर थाना बिलग्राम हरदोई व द्वितीय पक्ष के सुरेश भण्डारी पुत्र सतेन्द्र भण्डारी निवासी निपनिया थाना पिहानी हरदोई में मारपीट करने के संबंध में डायल-112 पर सूचना प्राप्त हुई थी।

Also Read: अजब गजब: 3 लड़कियों से की शादी, फिर भी कुंवारा, तीनों लड़कियां छोडकर अपने प्रेमियों के साथ भागी

डायल- 112 द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया गया स्थिति पर नियंत्रण न होने पर थाने से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गयी थी। थाना बेहटा गोकुल से निरीक्षक रमेश कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षो को नियंत्रण में लेने के दौरान निरीक्षक रमेश कुमार द्विवेदी द्वारा प्रवीण कुमार वाजपेयी उर्फ लालू को एक थप्पड मार दिया गया(जिसके संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है) तथा उपरोक्त दोनों व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब की पुष्टि हुई है।

Also Read: बिहार: डीएम ने छात्र को थप्पड़ जड़ा, BPCS पेपर लीक को लेकर हंगामा कर रहे थे छात्र, वीडियो वायरल

दोनो पक्षो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी। उक्त व्यक्ति प्रवीण कुमार उर्फ लालू द्वारा बीते 17 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी, जिसका नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। तत्समय किसी के द्वारा किसी प्रकार का कोई आरोप नही लगाया गया था।शुक्रवार को मृतक प्रवीण कुमार उर्फ लालू की पत्नी द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया है। प्रार्थना पत्र में लगाये गए आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को इस निर्देश के साथ दी गयी कि वह 02 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। इस संबंध में कार्यवाही प्रचलित है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow