Hardoi : बेनीगंज में आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सुहैल को मोहल्ला कायस्थ टोला से हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी से संबंधित सबूत जुटाए और उसे गिरफ्तार
हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक शिकायतकर्ता ने बेनीगंज थाने में शिकायत दर्ज की थी कि मोहल्ला कायस्थ टोला के निवासी सुहैल, जो वजीर का बेटा है और नंगू के नाम से भी जाना जाता है, ने उनकी भतीजी की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर डाल दीं। इस शिकायत के आधार पर बेनीगंज थाने में सुहैल के खिलाफ भादंस की धारा 77 और आईटी एक्ट की धारा 66(c) व 66(e) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सुहैल को मोहल्ला कायस्थ टोला से हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी से संबंधित सबूत जुटाए और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई बेनीगंज थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने की, जिसमें प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सरोज, उपनिरीक्षक मोहम्मद फहीम खां और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे।
Also Click : Pilibhit Accident : सड़क हादसे में पिता- पुत्र और मां की मौत, घर का खेवनहार था प्रवीण
What's Your Reaction?