हरदोई आईएनए न्यूज: आकांक्षी जनपद संडीला को मिली सर्वश्रेष्ठ रैंक।

संडीला\हरदोई । प्रशासनिक लगन और जन सहयोग के परिणाम स्वरुप जनपद के लिए एक गौरवशाली क्षण उस समय आया जब देश के आकांक्षी जनपदों क़ी राष्ट्रीय स्तर पर रैकिंग जारी क़ी गयी। जनपद का आकांक्षी विकास खण्ड संडीला उत्तरी जोन में विभिन्न मानदण्डो पर सर्वश्रेष्ठ रहा। जिलाधिकारी ने जनपद क़ी समस्त प्रशासनिक टीम व जनसहयोग को इस शानदार उपलब्धि का श्रेय देते हुए कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनकी प्रशासनिक टीम ने लगातार मेहनत की।
उन्होंने कहा कि टीम की निष्ठा व लगन की बदौलत आगे आने वाले समय में विकास खण्ड संडीला में विभिन्न मानकों पर शत प्रतिशत संतृप्तीकरण का लक्ष्य हासिल करेंगे। इस शानदार उपलब्धि के लिए जनपद को केन्द्र सरकार की ओर से 2 करोड़ रूपये प्राप्त होंगे जिससे विकास गतिविधियों को बल मिलेगा और हमारी टीम अधिक उत्साह के साथ कार्य करेगी।
इसे भी पढ़ें:- फर्जी एसपी व कलेक्टर बनकर 200 लोगों से की ठगी, पुलिस ने की कार्रवाई
What's Your Reaction?






