Hardoi : अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई, जेसीबी, पोकलैन और डंपर जब्त

सूचना मिलने पर कासिमपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर खनन में शामिल लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल हो रहे दो जेसी

Sep 17, 2025 - 23:17
 0  15
Hardoi : अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई, जेसीबी, पोकलैन और डंपर जब्त
अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई, जेसीबी, पोकलैन और डंपर जब्त

हरदोई : कासिमपुर थाना पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी, दो पोकलैन मशीनें और एक डंपर जब्त किया। यह कार्रवाई 16 सितंबर 2025 को तलौली गांव के पास नहर की पटरी को नुकसान पहुंचाकर मिट्टी खनन की सूचना पर की गई।सूचना मिलने पर कासिमपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर खनन में शामिल लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल हो रहे दो जेसीबी, दो पोकलैन मशीनें और एक डंपर को कब्जे में लिया। इन वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया।रमेश चंद्र, सहायक अभियंता, राष्ट्रीय जल प्रबंधन योजना, शारदा नहर, की लिखित शिकायत के आधार पर कासिमपुर थाने में मुकदमा संख्या 306/2025 दर्ज किया गया। मुकदमा धारा 324(4), 326(b), 326(c) बीएनएस, धारा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984, धारा 4(1a)/21(1) खान और खनिज अधिनियम 1957, और धारा 3(1)/58/72(1) उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 के तहत दर्ज हुआ। मामले में अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, उप-निरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल थे।

Also Click : Deoband : देवबंद के तल्हेडी बुजुर्ग में चोरों ने बुजुर्ग दंपती पर लाठी-डंडों से हमला किया, आभूषण और नकदी चुराई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow