Hardoi : प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए लाभान्वित करायें- डीएम

खाद्यान्न वितरण की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन का वितरण नामित क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारियों की देखरेख में वितरण कराना सुनि

Sep 8, 2025 - 21:28
 0  27
Hardoi : प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए लाभान्वित करायें- डीएम
प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए लाभान्वित करायें- डीएम

सार-

  • पुलिस बल के सहयोग से अवैध कब्जों को त्वरित कब्जा मुक्त करायें:- अनुनय झा
  • अपराधी, आराजक तत्वों, भूमाफियों की गतिविधियों पर नजर रखें- नीरज कुमार जादौन

तहसील शाहाबाद सभागार में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम जनमानस की शिकायतों के निस्तारण कराने एवं पात्र गरीबों तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए लाभान्वित करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर डीएम ने राजस्व विभाग के कानूनगों एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि तहसील क्षेत्र में जिन स्थानों पर सरकारी व गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें प्राप्त हुई उन सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए भूमि का चिन्हिांन करें और अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए नायब तहसीलदार व पुलिस बल के सहयोग से सभी अवैध कब्जों को त्वरित कब्जा मुक्त कराना सुनिश्चित करें।
खाद्यान्न वितरण की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन का वितरण नामित क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारियों की देखरेख में वितरण कराना सुनिश्चित करने के साथ राशन वितरण में अनियमियता करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्यवाही करें। वृद्वावस्था, निराश्रित एवं दिव्यांग पेंशन न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पेंशनरों किसी कारण बन्द हो गयी हैं उनकी जांच कराकर पात्र लोगों की पेंशन बहाल करायें।

विद्युत विभाग की शिकायतों पर डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसात या किसी अन्य कारण से जिन गांवों में ट्रांसफारमर खराब है उन्हें तत्काल प्रभाव बदलवायें और जर्जर लाइनों को ठीक करायें। उन्होने उप जिलाधिकारी शाहाबाद से कहा कि तहसील क्षेत्र के बाढ़ एवं जल भराव वाले स्थानों पर लेखपालों के माध्यम से निगरानी करायें तथा बाढ़ चौकियों को सक्रिय बनाये रखें। अन्य विभागों की प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी प्रकार की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक समय सीमा में करायें तथा शिकायत निस्तारण की प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए अपराधी, आराजक तत्वों, भूमाफियों द्वारा क्षेत्र में की जा रही समस्त गतिविधियों की जानकारी सम्बन्ध में गांव के चौकीदार एवं बीट सिपाहियों के माध्यम से प्रतिदिन लें तथा सरकारी एवं गरीबों की भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराने में राजस्व टीमों के साथ सहयोग करें। समाधान दिवस में सीएमओ, डीएफओ, एसडीएम व तहसीलदार शाहाबाद, डीपीआरओ व अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ आदि उपस्थित रहें।

Also Click : Ballia : बलिया के होमगार्ड कमांडेंट धीरेंद्रनाथ सिंह को राष्ट्रपति पदक, सम्मान में समारोह आयोजित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow